अभियान: गंदगी के बीच रहने को बेबस गांधी नगरवासी

नगरपालिका हाटा के सीमा विस्तार के बाद कई वार्डों में शामिल किए गए गांवों की दुर्दशा कम नहीं हो रही। गांधीनगर वार्ड भी उन्हीं मोहल्लों में से एक है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:38 PM (IST)
अभियान: गंदगी के बीच रहने को बेबस गांधी नगरवासी
अभियान: गंदगी के बीच रहने को बेबस गांधी नगरवासी

कुशीनगर: नगरपालिका हाटा के सीमा विस्तार के बाद कई वार्डों में शामिल किए गए गांवों की दुर्दशा कम नहीं हो रही। गांधीनगर वार्ड भी उन्हीं मोहल्लों में से एक है। नियमित सफाई न होने से गंदगी से पटी अधूरी नालियां बजबजा रही हैं तो इधर-उधर कूड़ा फैला रहता है। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय सताता रहता है। नागरिकों का कहना है कि पक्का निर्माण न होने से लोग कच्ची नालियों के सहारे जलनिकासी करते हैं। यह वार्ड बस स्टेशन के आसपास से विद्युत उपकेंद्र तक फैला हुआ है। मोहल्ले में कोतवाली, विद्युत उपकेंद्र व तहसील स्तरीय डाकघर भी स्थित है। विद्युत उपकेंद्र व आसपास के घरों के लोग जलनिकासी की समस्या से परेशान हैं। हल्की बारिश होने पर फोरलेन का पानी कई घरों में घुस जाता है।

----

क्या कहते हैं मोहल्लेवासी

--मीना देवी ने कहा कि नालियों की नियमित सफाई न होने से जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल रही। मोहल्लों में खाली पड़ी भूमि पर जगह-जगह कूड़े का ढेर फैला रहता है।

--संजीव साहनी ने कहा कि नगरपालिका द्वारा जगह-जगह कूड़ादान रखवाने के बावजूद भी लोग खाली जगहों पर कूड़ा फेंका जाता है। सबकी भागीदारी से ही गंदगी से छुटकारा मिलेगा।

--सभासद प्रतिनिधि मनीष कुमार रुंगटा ने कहा कि नगरपालिका में आबादी के हिसाब से सफाईकर्मियों की तैनाती नहीं हो सकी है। वार्ड में अधूरी पड़ी नालियों का निर्माण शीघ्र कराई जाए।

--वार्डवासी प्रमोद कुमार ने कहा कि पूर्व में बनी पक्की नाली टूट रही है। बीच में कई जगह नाली अधूरी है। नाली पर स्लैब न होने से दुर्गंध फैलती है। अधूरी पड़ी नाली का शीघ्र निर्माण पूरा कराई जाए।

----

नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शीघ्र ही गांधीनगर वार्ड में अधूरी पड़ी नालियों का निर्माण पूरा कराया जाएगा। जलनिकासी की समस्या का समाधान भी कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी