19 मिले कोरोना पाजिटिव, 759 की रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता पडरौना कुशीनगर जिले के सरकारी अस्पतालों से भेजे गए नमूनों की रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:41 PM (IST)
19 मिले कोरोना पाजिटिव, 759 की रिपोर्ट निगेटिव
19 मिले कोरोना पाजिटिव, 759 की रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: जिले के सरकारी अस्पतालों से भेजे गए नमूनों की रविवार को कुल 778 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें 759 निगेटिव व 19 नए कोरोना पाजिटिव हैं।

संक्रमितों में पडरौना के 10, फाजिलनगर, कसया, सेवरही के एक-एक, हाटा व अन्य क्षेत्रों के तीन-तीन लोग शामिल हैं। सीएमओ डा. एनपी गुप्त ने बताया कि पाजिटिविटी रेट 2.93 फीसद, रिकवरी रेट 95.05 फीसद और मृत्यु दर 1.03 फीसद दर्ज किया गया। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 184 है। अब तक 5132 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। विभाग की टीम संपर्क में आए लोगों की सूची बनाने में लगी है। साथ ही संक्रमितों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। अब तक मरने वालों की संख्या 56 हो चुकी है। विशेष अभियान का विभाग के पास रिकार्ड नहीं :

कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीएम के निर्देश पर चलाए जा रहे 16 दिवसीय विशेष अभियान के तहत पहले दिन आटो-रिक्शा चालकों के ब्लाकवार नमूने की सूचना देने वाले स्वास्थ्य विभाग के पास अब कोई रिकार्ड नहीं है। सीएमओ ने बताया कि जांच करने वाले संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन का डाटा उपलब्ध कराएं। दुकानदारों का हुआ एंटीजेन टेस्ट

मंसाछापर: मंसाछापर बाजार में रविवार को पटरी दुकानदारों का कोविड जांच की गई। दोपहर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 दुकानदारों का एंटीजेन टेस्ट कर उन्हें बीमारी के बारे में जानकारी दी। कोई पाजिटिव नहीं मिला। टीम में प्रयोगशाला सहायक बृजेश कुमार त्रिपाठी, अनिरुद्ध सिंह, सुदामा रावत, गिरीजेश सिंह, चंदन कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी