20 लीटर कच्ची बरामद, चार गिरफ्तार

हाटा कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे सैफ अंसारी निवासी कस्बा हाटा व दीपक निवासी भिस्वा थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया।उनके पास से सब्बल और चाकू बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:02 AM (IST)
20 लीटर कच्ची बरामद, चार गिरफ्तार
20 लीटर कच्ची बरामद, चार गिरफ्तार

कुशीनगर: कोतवाली पुलिस ने विट्टू यादव व मुन्ना निवासी वाल्मिकीनगर कोतवाली पडरौना को गिरफ्तार किया। उनके पास से पांच-पांच लीटर कच्ची मिली। वहीं तुर्कपट्टी पुलिस ने अनिल कुमार निवासी कोटवा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 लीटर कच्ची मिली।

फरार दो आरोपित गिरफ्तार

हाटा कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे सैफ अंसारी निवासी कस्बा हाटा व दीपक निवासी भिस्वा थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया।उनके पास से सब्बल और चाकू बरामद हुआ।

सड़क उच्चीकरण के लिए सांसद को ज्ञापन

दुदही विकास खंड के राजस्व ग्राम बंगरा रामबक्स राय के ग्रामीणों ने बंगरापुल से पर्वत छपरा गांव तक जाने वाली सड़क उच्चीकरण के लिए क्षेत्रीय सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी को ज्ञापन भेजा है।

प्रधान रामबिहारी राय, जितेंद्र शुक्ल, संतोष शुक्ल, वशिष्ठ राय, राम बड़ाई चौहान, नंदलाल प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, उमेश शुक्ल, बृजेश राय, दूधनाथ शुक्ल, शाकिर अंसारी ने ज्ञापन के माध्यम से सांसद को अवगत कराया कि यह सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी