पीड़ित किसानों से मिले डीएम

कुशीनगर: तरकुलवा गांव में किसान द्वारा खेत में जलाए गए गेहूं की फसल की घटना पर शनिवार को जिलाधिकारी

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 09:40 PM (IST)
पीड़ित किसानों से मिले डीएम

कुशीनगर: तरकुलवा गांव में किसान द्वारा खेत में जलाए गए गेहूं की फसल की घटना पर शनिवार को जिलाधिकारी लोकेश एम एवं उप जिलाधिकारी कप्तानगंज गांव में पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित किसानों से बातचीत कर फसल की क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया। रामकोला विकास खंड के तरकुलवा के किसान ओला गिरने से नुकसान हुए गेहूं की फसल को देखकर नाखुश थे। किसान मुन्नीलाल ने कहा कि मेरे गेहूं की फसल में बहुत कम दाना निकल रहा है। जिससे मजदूरी भी

नहीं दिया जा सकता। इसी बात को लेकर गेहूं की फसल जलाने का निर्णय लिया। खेत खाली कर नई फसल बोने की तैयारी भी करनी है। इसकी जानकारी होने पर शनिवार को डीएम व एसडीएम कप्तानगंज अरुण कुमार राय तरकुलवा पहुंचे जहां नुकसान

हुए गेहूं की फसल का जायजा लिया तथा किसानों से गेहूं की फसल खेत में न जलाने का आग्रह किया। दोनों

अधिकारियों ने किसानों को सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सत्य नारायण

कुशवाहा, मजहर, उमेश, रामानंद, राजमंगल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी