यातायात नियमों के पालन से रुकेगी दुर्घटना

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में सेवरही पुलिस द्वारा स्थानीय मांटेसरी स्कूल के छात्र

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 11:25 PM (IST)
यातायात नियमों के पालन से रुकेगी दुर्घटना

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में सेवरही पुलिस द्वारा स्थानीय मांटेसरी स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों के पालन व दुर्घटना से बचने के उपाय की जानकारी दी गई। बताया गया कि बाइक प्रयोग करते समय मोबाइल, एयर फोन व तीन सवारी का प्रयोग कभी न करें।

थानाध्यक्ष जयव‌र्द्धन सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि बाइक, साइकिल व पैदल चलते समय हमेशा अपने साइड का ख्याल रखे तथा बातचीत व मोबाइल या एयर फोन का प्रयोग न करें। यातायात के दौरान इन उपकरणों का प्रयोग करने से आदमी का मन बंट जाता है और वह आगे व पीछे से आने वाली आवाज व वाहन को भूल जाता है और दुर्घटना घटित हो जाती है। सिंह ने बताया कि एक सर्वेक्षण में पता चला है कि 18 से 25 आयु वर्ग के युवकों द्वारा बाइक प्रयोग में यातायात नियमों का घोर उल्लंघन किया जाता है तथा हेलमेट व अन्य जरूरी रक्षक उपकरणों का प्रयोग नहीं किया जाता है जिसके चलते उनकी अपंगता, मौत व घायल होने की संभावना 80 से 90 प्रतिशत तक रहती है। ऐसे में छात्रों को चाहिए कि विद्यालय आते-जाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ अपने घर व गांव के लोगों को जागरूक करें। रैली में सेंट ऐन्टोनी, महादेवा नंद सेवा संस्थान आदि के बच्चे शामिल रहे। रैली उक्त विद्यालय से प्रारंभ होकर पूर्वी रेलवे ढाला, मालगोदाम, पुरानी पुलिस चौकी होते हुए पुन : विद्यालय परिसर पहुंची। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा प्रशिक्षित कांस्टेबिल परमहंस यादव द्वारा यातायात संकेतों का पट्टिका दिखाकर छात्रों को उसका अर्थ समझाया गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उमेश सिंह, गौरव राव, शांतनु मुखर्जी, प्रमोद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी