कच्ची शराब के विरोध में आधी आबादी ने ललकारा

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 05:59 PM (IST)
कच्ची शराब के विरोध में आधी आबादी ने ललकारा

जागरण संवाददाता, कुशीनगर: स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बन रही कच्ची शराब को बंद कराने को लेकर महिलाओं का एक समूह थाने पहुंचा और थानाध्यक्ष जैसराज यादव को ज्ञापन सौंपा।

शनिवार को 11 बजे महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं थाने पहुंची और थानाध्यक्ष को क्षेत्र के मुड़ाडीह, अकटहां, मथौली, बोदरवार, सुअरहा, इन्दरपुर, पचार आदि गांवों में बन रही कच्ची शराब को बंद कराने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि बार-बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। तत्काल रोक नहीं लगा तो हम आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन लेने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि जो भी जगह प्रकाश में है, वहां तत्काल छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाया जाएगा। इस दौरान गुलाबी देवी, सरस्वती देवी, शांति, अकला, महरानी देवी, बसंती, राधिका, संगीता, रेशमा, बरसाती, सुनीता, बाबूराम यादव, शकुन्तला, लालजी चौधरी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी