नहर में मंदगति से आ रहा पानी, भाकियू ने एक्सईएन को घेरा

जासं, कौशांबी : फसल उत्पादन के बढ़ाकर कर किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भले ही सरकार प्रयासरत है। इसके बाद भी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। भाकियू की पहल पर रामगंगा निचली कमांड में छह माह पानी आया लेकिन नहर की सिल्ट सफाई न होने के कारण पानी काफी मंदगति से आ रहा है। इससे किसान फसल की ¨सचाई नहीं कर पा रहे हैं। भाकियू के पदाधिकारियों ने रविवार को ¨सचाई विभाग के अधिकारियों को पकड़ लिया और पानी का प्रवाह तेज करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:17 PM (IST)
नहर में मंदगति से आ रहा पानी, भाकियू ने एक्सईएन को घेरा
नहर में मंदगति से आ रहा पानी, भाकियू ने एक्सईएन को घेरा

जासं, कौशांबी : फसल उत्पादन के बढ़ाकर कर किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भले ही सरकार प्रयासरत है। इसके बाद भी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। भाकियू की पहल पर रामगंगा निचली कमांड में छह माह पानी आया लेकिन नहर की सिल्ट सफाई न होने के कारण पानी काफी मंदगति से आ रहा है। इससे किसान फसल की ¨सचाई नहीं कर पा रहे हैं। भाकियू के पदाधिकारियों ने रविवार को ¨सचाई विभाग के अधिकारियों को पकड़ लिया और पानी का प्रवाह तेज करने की मांग की।

कानपुर के नरोरा पंप कैनाल से निकलने वाली रामगंगा निचली कमांड सिराथू तहसील क्षेत्र में करीब 23 किलोमीटर में फैली है। हजारों बीघे फसल की ¨सचाई इस नहर से होती है, लेकिन इस नहर में पानी न आने की समस्या अकसर बनी रहती है। पिछले छह माह से नहर पानी का प्रवाह करने के लिए भाकियू के मंडल अध्यक्ष नूरूल इस्लाम की अगुवाई में कार्यकर्ताओं जून 2018 में धरना प्रदर्शन किया था। इसे गंभीरता से लेने के बाद नहर में पानी छोड़ा गया। किसानों की माने तो नहर में पानी काफी मंदगति से आ रहा है। इससे वह फसलों की ¨सचाई नहीं कर पा रहे हैं। इसकी शिकायत किसानों ने भाकियू के मंडल अध्यक्ष से किया तो उन्होंने रविवार को निचली रामगंगा कमांड के एक्सईएन को पकड़ कर मौके पर ले गए। जांच में स्पष्ट भी हुआ कि नहर में पानी काफी मंदगति से आ रहा है। किसानों की बात को सुनने के बाद एक्सईएन से पानी के बहाव को तेज करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी