फसल की रखवाली कर रहे किसान को सांड ने पटककर मार डाला

कौशाबी के करारी थाना क्षेत्र के गाव पिंडरा के खेत में एक किसान को साड ने पटक कर जान से मार दिया। किसान अपने खेत में मटर की रखवाली के लिए गया था। जिस वक्त वह खेत में था तभी कई बेसहारा पशु वहा घुस गए। उन्हीं पशुओं में से एक साड ने भगाने की किसान करने पर किसान को सींग से उठाकर पटक दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने खेत में पहुंचकर आवारा पशुओं को दौड़ाया। स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से कटरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार नहीं होने पर इस अस्पताल से जख्मी किसान को प्रयागराज रिफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी सास थम गई। परिवार में मातम छाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 10:38 PM (IST)
फसल की रखवाली कर  रहे किसान को सांड ने पटककर मार डाला
फसल की रखवाली कर रहे किसान को सांड ने पटककर मार डाला

कौशांबी : कौशाबी के करारी थाना क्षेत्र के गाव पिंडरा के खेत में एक किसान को साड ने पटक कर जान से मार दिया। किसान अपने खेत में मटर की रखवाली के लिए गया था। जिस वक्त वह खेत में था तभी कई बेसहारा पशु वहा घुस गए। उन्हीं पशुओं में से एक साड ने भगाने की किसान करने पर किसान को सींग से उठाकर पटक दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने खेत में पहुंचकर आवारा पशुओं को दौड़ाया। स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से कटरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार नहीं होने पर इस अस्पताल से जख्मी किसान को प्रयागराज रिफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी सास थम गई। परिवार में मातम छाया है। पीछे से कर दिया था खेत में हमला करारी इलाके के गाव पिंडरा निवासी 60 वर्षीय लल्लन उर्फ मोछा पुत्र जब्बार खेती के सहारे परिवार के साथ जीवन यापन करते थे। बुधवार की सुबह अपने खेत में मटर की फसल देखने गए थे। लल्लन खेत में थे तभी बड़ी संख्या में बेसहारा पशु खेत में आकर फसल चरने लगे। लल्लन ने फसल बचाने के लिए इन पशुओं को खेत से हाकने का प्रयास किया। वह मवेशियों को हटाने की कोशिश कर रहे थे तभी एक साड हिंसक हो गया। उसने लल्लन पर हमला कर दिया। साड ने किसान को पीछे से टक्कर मारकर खेत में ही गिरा दिया। उसके बाद सींग से कई प्रहार कर दिया। दूर से यह देख रहे किसान डंडे और लाठी लेकर उधर शोर मचाते हुए आए तो बेसहारा पशु वहा से भागे। पता चला तो लल्लन को कटरा इलाके के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया मगर वहा के डॉक्टर हालत में सुधार लाने में नाकाम रहे। इसके बाद लल्लन को प्रयागराज में दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी सांस थम गई। बेसहारा पशु बन रहे हैं मुसीबत

कौशाबी जनपद में बेसहारा मवेशी किसानों के साथ ही राहगीरों के लिए लगातार मुसीबत बने हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में मवेशी खेतों में घुसकर मवेशी फसल चट कर जाते हैं। भगाने की कोशिश करने पर वे हमलावर हो जाते हैं। सड़कों पर वे दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं मगर समस्या दूर नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी