नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूरा, 20 से मिलेगा पानी

किशनपुर पंप कैनाल की मुख्य माइनर व उसके रजबहा की सिल्ट सफाई का कार्य सिचाई विभाग ने पूरा करा लिया। कार्यों का सत्यापन करने के लिए 19 दिसंबर को लखनऊ की टीम आएगी। जांच के बाद टीम के सदस्य मुख्य अभियंता को रिपोर्ट देंगे। गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि किशनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर व उसके माइनरों की सफाई पूरी कर ली गई है। 20 दिसंबर से नहरों में पानी का प्रवाह किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:09 AM (IST)
नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूरा, 20 से मिलेगा पानी
नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूरा, 20 से मिलेगा पानी

जासं, कौशांबी : किशनपुर पंप कैनाल की मुख्य माइनर व उसके रजबहा की सिल्ट सफाई का कार्य सिचाई विभाग ने पूरा करा लिया। कार्यों का सत्यापन करने के लिए 19 दिसंबर को लखनऊ की टीम आएगी। जांच के बाद टीम के सदस्य मुख्य अभियंता को रिपोर्ट देंगे। गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि किशनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर व उसके माइनरों की सफाई पूरी कर ली गई है। 20 दिसंबर से नहरों में पानी का प्रवाह किया जाएगा।

जनपद के अधिकतर किसान नहर के पानी से फसलों की सिंचाई करते हैं। फतेहपुर जनपद के किशनपुर पंप कैनाल से निकलने वाली मुख्य नहर व माइनर 275 किलोमीटर के दायरे में फैली है। मुख्य नहर व सभी माइनरों की सिल्ट सफाई के लिए विभाग 57 लाख का बजट मिला था। धन मिलने के बाद सिल्ट सफाई का टेंडर दिया गया है। ठेकेदार को 15 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था। निर्धारित समय में ठेकेदार ने सिल्ट सफाई का कार्य भी पूरा कर लिया है। सिचाई खंड कौशांबी के एक्सईएन आरके निरंजन ने बताया कि नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। कहा कि सिचाई खंड के मुख्य अभियंता ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो 19 दिसंबर को जिले का भ्रमण कर नहरों की सिल्ट सफाई की जांच करेंगे। इसके बाद पानी छोड़ा जाएगा। कहा 20 दिसंबर से नहरों पानी का प्रवाह होगा।

----------

सिल्ट सफाई को मंत्री ने सराहा

-जल शक्ति मंत्रालय के सिचाई विभाग की ओर से कराई जा रही सभी नहरों की सिल्ट सफाई के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहे अभियान के दौरान जनता के सवालों पर जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कौशांबी की नहरों की सिल्ट सफाई की सराहना की और फोटो भी ट्वीट किया।

chat bot
आपका साथी