कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज जख्मी

कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत हटवा गांव में मंगलवार दोपहर पशु तस्कर को पकड़ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:06 AM (IST)
कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज जख्मी
कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज जख्मी

कौशांबी: जिले के पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत हटवा गांव में मंगलवार दोपहर पशु तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। इस दुस्साहसिक घटनाक्रम में चौकी प्रभारी व एक सिपाही घायल हो गया। वांछित पशु तस्कर तमंचे से हवा में फायर करता हुआ भाग निकला।पुलिस ने आरोपित के कुछ स्वजनों को हिरासत में ले लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

हटवा गांव निवासी नदीम अहमद पुत्र मस्सन पिपरी और कौशांबी थाने में पशु तस्कर और भैंस चोरी के मामले में वांछित है। मंगलवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि वह घर में है। इस पर सल्लाहपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह परिहार सिपाही मंजीत सिंह व चार अन्य सिपाहियों के साथ उसे पकड़ने के लिए बाइक से पहुंचे। नदीम तब घर के बाहर स्नान कर रहा था। चौकी प्रभारी ने उसे हिरासत में लेने का प्रयास किया तो वह और उसके घर वाले अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर हमलावर हो उठे। पुलिस टीम पर हमला कर दिया। नदीम ने लोहे की बाल्टी से चौकी प्रभारी व सिपाही पर वार किया, जिससे दोनों घायल हो गए। अचानक हुए हमले के बाद जब तक पुलिस संभल पाती, तमंचे से हवाई फायरिग करता हुआ नदीम गंगा कछार की तरफ भाग निकला। इधर सीओ डा. कृष्ण गोपाल सिंह, इंस्पेक्टर बलराम सिंह कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। कछार में कांबिंग की गई, लेकिन वांछित हाथ नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि जिन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया है, उनकी तलाश चल रही है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी