एससी एसटी एक्ट के विरोध में फूंका पीएम का पुतला

जासं, कौशांबी : एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को वकीलों ने बैठक कर इस कानून को मोदी सरकार का काला कानून करार दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया। साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 09:04 PM (IST)
एससी एसटी एक्ट के विरोध में फूंका पीएम का पुतला
एससी एसटी एक्ट के विरोध में फूंका पीएम का पुतला

जासं, कौशांबी : एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को वकीलों ने बैठक कर इस कानून को मोदी सरकार का काला कानून करार दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया। साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व यंगलायर्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक गुरुवार को 48 खंभा परिसर में हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एससी एसटी कानून के विरोध करते हुए इसे देश का काला कानून करार दिया। कहा कि इस फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया। भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने मोदी सरकार का विरोध करते हुए नारेबाजी की ओर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। कार्यक्रम संयोजक केडी द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने 78 फीसद जनता को इस कानून के माध्यम से गर्त में झोंका जा रहा है। इसका आम लोग विरोध कर रहे हैं। इस कानून को सरकार को वापस लेना चाहिए। इस मौके पर अमित तिवारी, सुनील त्रिपाठी, ज्ञान सिह, दिवाकर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी