गंगा यात्रा: अफसरों ने सभास्थल का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार 27 जनवरी को गंगा यात्रा निकालेगी। यात्रा की शुरुआत बिजनौर में मुख्यमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:09 AM (IST)
गंगा यात्रा: अफसरों ने सभास्थल का किया निरीक्षण
गंगा यात्रा: अफसरों ने सभास्थल का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार 27 जनवरी को गंगा यात्रा निकालेगी। यात्रा की शुरुआत बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। यह यात्रा गंगा किनारे के 26 जनपदों से होकर निकलेगी। कौशांबी में यह यात्रा 30 जनवरी को आएगी। मुख्य कार्यक्रम कड़ा में होगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने सभास्थल का निरीक्षण कर जल्द तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत अन्य अधिकारियों से शीतला धाम कड़ा व दारानगर पहुंचकर जनसभा मैदान और पार्किंग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को हेलीपैड बनाने का निर्देश दिया है। कहा कि गंगा के किनारे बसे 33 गांवों में चल रही सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों का जायजा लेने के लिए नोडल अधिकारी हर दिन गांवों को भ्रमण करें। साथ ही ग्रामीणों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इस दौरान सिराथू एसडीउएम राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष कड़ाधाम अशोक कुमार, कोखराज थानाध्यक्ष राकेश तिवारी, सैनी थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद तिवारी, भाजपा नेता अरुण केशरवानी, वहीद अहमद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी