मिशन इंद्रधनुष :10339 बच्चों का होगा टीकाकरण

कौशांबी : मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 11:00 PM (IST)
मिशन इंद्रधनुष :10339 बच्चों का होगा टीकाकरण
मिशन इंद्रधनुष :10339 बच्चों का होगा टीकाकरण

कौशांबी : मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है। अभियान के तहत जिले के 10339 बच्चों व 215 गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 85 टीमें गठित की गई हैं, जो भ्रमण कर लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण करेंगी।

गुरुवार को सीएचसी सिराथू क्षेत्र के मलाकसद्दी गांव में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तीन बच्चों को खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि गर्भवती व बच्चों का निर्धारित समय पर टीका लगवाना अति आवश्यक है। यदि समय पर टीका न लगवाया गया है तो संबंधित महिलाएं व बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। सीएमओ डॉ. दीपेंद्र मालवीय ने बताया कि टीकाकरण करने के लिए एएनएम सेंटर व आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार व बुधवार को शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके बाद भी जिले के 10339 बच्चों व 215 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण से वंचित हैं। ऐसी महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण करने के लिए गुरुवार से इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जो 18 दिसंबर तक चलेगा। टीमें ईंट भट्ठे व औद्योगिक इकाइयों में शिविर लगाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी हीरालाल ने मंझनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव पहुंचकर इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम की मानीट¨रग करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है। यदि कोई कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी