छूटे हुए बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ कर दिया गया है। इस अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराया होगा। अभियान की शुरुआत सीएओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने सीएचसी कनौली क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र एटैला में की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 11:25 PM (IST)
छूटे हुए बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण
छूटे हुए बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण

जासं, कौशांबी : स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ कर दिया गया है। इस अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराया होगा। अभियान की शुरुआत सीएओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने सीएचसी कनौली क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र एटैला में की।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने के लिए 12 दिसंबर अभियान सीएमओ ने बताया कि चायल तहसील क्षेत्र के विकास खंड कौशांबी, चायल एवं नेवादा में अभियान के अंतर्गत 2359 बच्चे व 435 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान में 354 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण करने के लिए 105 एएनएम लगाई गई हैं। अभियान में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी