मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान 26 से होगा शुरू

जासं, कौशांबी : बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए मीजल्स एवं रूबेला अभियान 26 नवंबर से चलाया जाए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अभियान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 08:57 PM (IST)
मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान 26 से होगा शुरू
मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान 26 से होगा शुरू

जासं, कौशांबी : बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए मीजल्स एवं रूबेला अभियान 26 नवंबर से चलाया जाए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अभियान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मदरसों के प्रधानाचार्य से जिलाधिकारी ने कहा कि वह बच्चों की सूची स्वास्थ्य विभाग को तत्काल उपलब्ध करा दें। जिससे कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न हो और सूची के अनुसार तैयारियां समय से सुनिश्चित करें। इस टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में प्रधानाचार्य पूर्ण सहयोग करें। सीएमओ ने बताया कि अभियान के तहत 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण निश्शुल्क कराया जाएगा। विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अभियान पांच सप्ताह का है जिसमें पहले दो सप्ताह स्कूलों में चलाया जाएगा। अगले दो सप्ताह में क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलेगा। एक सप्ताह मे शेष छूटे हुए बच्चों के टीका लगाया जाएगा। डीएम ने कहा कि ड्यू लिस्ट एवं माइक्रो प्लान जितना अच्छा होगा, उतनी ही सफलता मिलेगी। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आशा, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के माध्यम से ऐसे बच्चों को चिह्नित करें। बैठक में यूनीसेफ के डॉ. अजय कुमार तथा डॉ. सौरभ ने बताया कि टीकाकरण से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। डॉ. अजय ने बताया कि इस टीकाकरण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाले एडी सिरिन्ज आटोलॉक है, जो एक बार प्रयोग होने के बाद स्वत: ही लॉक हो जाएगी। दोबारा प्रयोग किया ही नहीं जा सकता है। मीजल्स रूबेला एक गंभीर बीमारी है जिसके बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी इंद्रसेन ¨सह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ, टीकाकरण अभियान के नोडल डॉ. हिन्द प्रकाश मणि, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा आदि थे।

chat bot
आपका साथी