मंझनपुर ट्रेनी ऑपरेटर के पद रखे गए 21 युवक

जासं, कौशांबी : मंझनपुर स्थित आइटीआइ परिसर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 300 में साक्षात्कार के बाद 21 को सैमसंग इंडिया ने ट्रेनी ऑपरेटर के पद के नियुक्ति पत्र दे दिए। कार्यक्रम के दौरान ही आइटीआइ परिसर से कौशल विकास का प्रशिक्षण ले चुकीं छात्राओं को प्रमाणपत्र भी बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:16 PM (IST)
मंझनपुर ट्रेनी ऑपरेटर के पद रखे गए 21 युवक
मंझनपुर ट्रेनी ऑपरेटर के पद रखे गए 21 युवक

जासं, कौशांबी : मंझनपुर स्थित आइटीआइ परिसर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 300 में साक्षात्कार के बाद 21 को सैमसंग इंडिया ने ट्रेनी ऑपरेटर के पद के नियुक्ति पत्र दे दिए। कार्यक्रम के दौरान ही आइटीआइ परिसर से कौशल विकास का प्रशिक्षण ले चुकीं छात्राओं को प्रमाणपत्र भी बांटे।

मेले का शुभारंभ करते हुए मंझनपुर विधायक लालबहादुर ने कहा कि हर होनहार बच्चे को नौकरी मिले। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उनको कौशल विकास प्रशिक्षण व आइटीआइ कराकर उनकी प्रतिभाग को निखारने का काम हो रहा है। कहा कि युवाओं के लिए सरकार के पास तमाम योजनाएं है। सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र के बाद वह अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए लोन तक की सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही है। कुछ काम तो ऐसे है जिनके लिए सरकार ने लोन की ब्याज तक माफ य फिर बेहद कम कर रखी है। अधिकांश लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी अर¨वद कुमार ने बताया कि आइटीआइ के नौ व इंटर पास 12 बच्चों को कंपनी ने नौकरी दी है। वहीं कौशल विकास मिशन प्रभारी अमित ¨सह ने बताया कि आइटीआइ परिसर में कौशल विकास केंद्र संचालित है। यहां पढ़ने वाली छात्रों को कार्यक्रम के दौरान ही विधायक ने प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर आइटीआइ प्रधानाचार्य एमएम शुक्ला, सेवायोजन कार्यालय के विनोद ¨सह सहित संबंधित कर्मचारी व आइटीआइ के छात्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी