लोहिया आवास योजना में वसूली की शुरू हुई जांच

कसेंदा : विकास खंड चायल की ग्राम पंचायत शेखपुर रसूलपुर का मजरा शाहीपर में तीन लाभाíथयों को दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 11:15 PM (IST)
लोहिया आवास योजना में वसूली की शुरू हुई जांच
लोहिया आवास योजना में वसूली की शुरू हुई जांच

कसेंदा : विकास खंड चायल की ग्राम पंचायत शेखपुर रसूलपुर का मजरा शाहीपर में तीन लाभाíथयों को दिए डॉ. राममनोहर लोहिया आवास योजना से हजारों की वसूली की गई थी। इसकी वजह से लाभाíथयों के आवासों का निर्माण पूरा नहीं हुआ। इसकी शिकायत संबंधित व्यक्तियों ने पूर्व में डीएम मनीष कुमार वर्मा से की थी। डीएम के निर्देश के बाद मामले की जांच खंड विकास अधिकारी चायल से शुरू कर दी है। शाहीपर गांव निवासी नीतू पत्नी शिवबाबू, सुनीता पत्नी धर्मपाल व पुष्पा पत्नी यशवंत ने एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी से शिकायत किया था कि उन्हें दो वर्ष पूर्व डॉ. राममनोहर लोहिया आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए धनराशि दी गई थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने तीनों लोगों से 50-50 हजार रुपये ले लिया था। ऐसे में ग्रामीणों के मकान का निर्माण पूरा नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने मामले की जांच करने के निर्देश चायल बीडीओ श्वेता ¨सह को सौंपी। बुधवार को खंड विकास अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया। इस दौरान बीडीओ ने शिकायतकर्ताओं के साथ प्रधान व सचिव का बयान लिया है। उन्होंने बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई। कुछ लोगों का बयान लेना बाकी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी