अधूरे मिले शौचालय, एडीओ पंचायत को नोटिस

रुवार को सीडीओ ने कुछ गांव का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 06:04 AM (IST)
अधूरे मिले शौचालय, एडीओ पंचायत को नोटिस
अधूरे मिले शौचालय, एडीओ पंचायत को नोटिस

जासं, कौशांबी : गंगा के किनारे बसे गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सीडीओ ने कुछ गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको कड़ा के शहजादपुर गांव में पॉलीथिन फैली मिले। शौचायलयों का भी निर्माण अधूरा मिला। गांव में सफाई का अभाव था। उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ को पत्र देकर सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व एसडीओ पंचायत के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

गंगा के किनारे बसे गांवों की सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों की जांच के लिए गंगा यात्रा कौशांबी आ रही है। चार जनवरी को आने वाली यात्रा में कोई कमी न मिले, इसके लिए अधिकारी लगातार भ्रमण कर कमियों को सही कराने का निर्देश दे रहे हैं। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी इंद्रसेन सिंह ने कड़ा क्षेत्र के गांव का निरीक्षण किया। वह शहजादपुर गांव पहुंचे तो वहां गंदगी फैली मिली। गांव में बने शौचालय भी अधूरे थे। जिनके शौचालय बने थे वह प्रयोग नहीं कर रहे थे। गंदगी के निस्तारण के लिए कंपोस्ट पिट का निर्माण भी नहीं किया गया। इसको लेकर सीडीओ ने डीपीआरओ को पत्र देकर ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और एडीओ पंचायत को पर्यवेक्षण में शिथिलता का दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी