फर्जी हस्ताक्षर बना जारी किया प्रमाणपत्र

ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का प्रयोग कर एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 06:09 AM (IST)
फर्जी हस्ताक्षर बना जारी किया प्रमाणपत्र
फर्जी हस्ताक्षर बना जारी किया प्रमाणपत्र

ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का प्रयोग कर एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने गुरुवार को मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विकास खंड नेवादा के खोपा गांव निवासी मातादीन ग्राम प्रधान हैं। उनका कहना है कि गांव के ही बाबूराम शर्मा पुत्र गया पाल शर्मा की मृत्यु प्रमाण पत्र किसी शातिर ने जारी कर दिया है। प्रमाण पत्र में मृत्यु की तिथि दो दिसंबर 2019 अंकित है। इसकी जानकारी मातादीन को तब हुई जब हल्का लेखपाल सुरेखा पांडेय ने उन्हें बताया। यह सुनकर मातादीन के होश उड़ गए। ग्राम प्रधान ने लेखपाल को बताया कि बाबूराम शर्मा नाम का कोई व्यक्ति उनके गांव में नहीं है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी