दो माह से जला नलकूप का ट्रांसफार्मर, सिचाई प्रभावित

विकास खंड के कड़ा के केसरिया गांव में लगे सरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर करीब दो माह पहले फुंक गया। अब तक इसे बदला नहीं जा सका। इससे नलकूप से सिचाई करने वाले किसान परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:11 PM (IST)
दो माह से जला नलकूप का ट्रांसफार्मर, सिचाई प्रभावित
दो माह से जला नलकूप का ट्रांसफार्मर, सिचाई प्रभावित

संसू, सिराथू : विकास खंड के कड़ा के केसरिया गांव में लगे सरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर करीब दो माह पहले फुंक गया। अब तक इसे बदला नहीं जा सका। इससे नलकूप से सिचाई करने वाले किसान परेशान हैं।

केसरिया के सरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर दो माह पहले फुंक गया। इसे बदले जाने के लिए किसानों ने करीब एक दर्जन से अधिक बार विभागीय अधिकारियों से मिलकर कहा लेकिन अब तक नलकूप का ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। जिससे एक ओर उनकी फसल सूख रही, तो दूसरी ओर व गेहूं का पलेवा नहीं कर पा रहे। ऐसे में दूसरी फसल भी उनकी नहीं होती दिख रही है। किसान शिवनारायण, रज्जन, अमर सिंह, हरिनारायण आदि ने बताया कि अब बार-बार अधिकारियों के पास जाने से वह परेशान हो चुके हैं। गांव के लोग मिलकर अब समस्या के समाधान न होने पर अधिकारियों को घेराव करेंगे।

chat bot
आपका साथी