95 फीसद गरीब परिवारों तक पहुंचे गैस के कनेक्शन

जासं, कौशांबी : गरीब परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाले निश्शुल्क गैस कनेक्शन देने में कौशांबी का ग्राफ अन्य जिलों से बेहतर है। मंझनपुर स्थित गैस एजेंसी में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नोडल अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले के 95 फीसद बीपीएल परिवारों को लाभ मिल चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:37 PM (IST)
95 फीसद गरीब परिवारों तक पहुंचे गैस के कनेक्शन
95 फीसद गरीब परिवारों तक पहुंचे गैस के कनेक्शन

जासं, कौशांबी : गरीब परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाले निश्शुल्क गैस कनेक्शन देने में कौशांबी का ग्राफ अन्य जिलों से बेहतर है। मंझनपुर स्थित गैस एजेंसी में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नोडल अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले के 95 फीसद बीपीएल परिवारों को लाभ मिल चुका है।

नोडल अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रदेश में पांच करोड़ गरीब परिवार को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मार्च 2020 तक तीन करोड़ अन्य परिवार के लोगों को और कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कौशांबी में अलग- अलग कंपनियों ने अपने लक्ष्य के 95 फीसद लोगों को गैस कनेक्शन दिया है। 111980 गरीब परिवार के लोग नियमित गैस का प्रयोग कर रहे हैं। कहा कि कौशांबी में प्रति व्यक्ति 67 किग्रा गैस की खपत प्रति वर्ष हो रही है। बदल सकते है गैस सि¨लडर

गरीब परिवार के लोगों के लिए सरकार ने पांच किलोग्राम के सि¨लडर का भी विकल्प दिया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन परिवार के लोगों को 14.2 किलोग्राम के सि¨लडर को भरवाने में समस्या आ रही है। वे सि¨लडर बदल कर पांच किलोग्राम का ले सकते हैं। दोबारा जरूरत पड़ी तो वे दोबारा पुराना सि¨लडर ले सकते हैं। सरकार के इस फैसले के बाद लोग कम रुपये में और जरूरत के अनुसार गैस ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी