रजिस्ट्रेशन और बीमा के नाम पर ठगे 3.50 लाख रुपये

एक किसान से एजेंसी मालिक ने पुराने ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन और बीमा के नाम पर साढ़े तीन ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:13 AM (IST)
रजिस्ट्रेशन और बीमा के नाम पर ठगे 3.50 लाख रुपये
रजिस्ट्रेशन और बीमा के नाम पर ठगे 3.50 लाख रुपये

एक किसान से एजेंसी मालिक ने पुराने ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन और बीमा के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। कागजात न मिलने पर किसान ने रकम वापस मांगी तो एजेंसी मालिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़ित ने सोमवार को एसपी अभिनंदन से गुहार लगाई।

सरायअकिल थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी दिनेश के संपर्क में एक ट्रैक्टर एजेंसी का मालिक है। वर्ष 2018 में दिनेश ने उससे पुराना ट्रैक्टर खरीदने को कहा था। एजेंसी मालिक ने उसे एक ट्रैक्टर दिलाया। रजिस्ट्रेशन और बीमा सहित कुल गाड़ी की रकम साढ़े तीन लाख रुपये बताई। झांसे में आए दिनेश ने एजेंसी मालिक को रुपये दे दिए। इसके बाद दिनेश ट्रैक्टर लेकर घर चले गए। कागजात बनवाकर एजेंसी मालिक ने माहभर में देने की बात कही थी। कई महीने बीतने के बाद भी कागजात नहीं मिले। दिनेश का आरोप है कि पहले एजेंसी मालिक टालमटोल करता रहा। सप्ताह भर पहले उसने रजिस्ट्रेशन और बीमा के कागजात बनवाने और रुपये वापस करने से ही इन्कार कर दिया। साथ ही कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत के बावजूद थाने में कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि एसपी ने कोतवाल को जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी