कौशांबी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में रविवार को दूसरी मंजिल पर सोए युवक की मुंह तकिए से दब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 11:19 PM (IST)
कौशांबी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
कौशांबी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में रविवार को दूसरी मंजिल पर सोए युवक की मुंह तकिए से दबा चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। घर में सोए लोगों को वारदात की भनक तक नहीं लगी। सुबह पिता छत पर गए तो खून से लथपथ बेटे का शव देखकर चीख पड़े। हत्या खबर सुनते गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस डाग स्क्वॉयड की मदद जांच करने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

भगवतपुर गांव निवासी राघवेंद्र पांडेय पुत्र दीपनारायण पांडेय बम्हरौली स्थित एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके गई हुई थीं। शनिवार की रात राघवेंद्र खाना खाने के बाद छत पर बने कमरे में सोने के लिए चले गए। आधी रात को कुछ लोग घर के पीछे के खंडहर के रास्ते छत पर चढ़े और उनके कमरे में दाखिल हो गए। हत्यारों ने गहरी नींद में सो रहे राघवेंद्र का मुंह तकिए से दबाकर सिर पर चाकू से एक के बार एक कई वार किए। मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे उसी रास्ते से फरार हो गए। नीचे की मंजिल में सो पिता दीपनारायण व माता सावित्री देवी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब राघवेंद्र देर तक नहीं उठे तो पिता छत पर गए। खून देखकर उनके होश उड़ गए। उनकी चीख सुनकर भागते हुए मां भी पहुंचीं। उनकी पत्नी और बच्चों को सूचना मिली तो वह रोते बिलखते घर पहुंचीं। कुछ देर बाद टीम के पिपरी एसओ अर्जुन ¨सह मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वॉयड से घटना स्थल की जांच कराई और फिर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक वीके मिश्र व क्षेत्राधिकारी महेंद्र देव ¨सह ने जांच की लेकिन शाम तक हत्या का कारण या हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा।

कहते हैं एसपी

पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में रविवार की रात सो रहे राघवेंद्र की हत्या कर दी गई है। राघवेंद्र के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना का खुलासा करने के लिए छानबीन की जा रही है।

- वीके मिश्र, पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी