ओडीएफ की ओर बढ़ा पडरिया सुकवारा गांव

कौशांबी : सीएलटीएस टीम के नेतृत्व में बुधवार को कौशांबी ब्लाक के पडरिया सुकवारा गांव में प्राथमिक व

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 10:30 PM (IST)
ओडीएफ की ओर बढ़ा पडरिया सुकवारा गांव

कौशांबी : सीएलटीएस टीम के नेतृत्व में बुधवार को कौशांबी ब्लाक के पडरिया सुकवारा गांव में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने गांव में रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने हाथों में तख्ती व नारेबाजी कर गांव के लोगों को सफाई का पाठ पढ़ाया।

पडरिया सुकवारा गांव के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सीएलटीएम टीम लीडर जितेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रैली निकाली। विद्यार्थियों ने सफाई को लेकर गांव के लोगों को जागरूक करते हुए रैली निकाली। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि गांव को स्वच्छ रख कर हम हजार बीमारी से बच सकते हैं। गांव के हर आदमी आने गांव को घर समझे न खुले में शौच करें और न कूड़ा तो गांव को ओडीएफ होने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान प्रधानाध्यपक कृष्ण देव सोनकर, प्रधान सोनमती, अभयराज ¨सह, शिवशंकर मौर्या, प्रदीप कुमार, रामनरेश व रामजी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी