घरों में ही रहकर पढ़ी जाएगी जुमा अलविदा की नमाज

संवाद सहयोगी कासगंज जुमा अलविदा की नमाज नमाजी सामूहिक रूप से नहीं पढ़ सकेंगे। पूर्व के जु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 11:10 PM (IST)
घरों में ही रहकर पढ़ी जाएगी जुमा अलविदा की नमाज
घरों में ही रहकर पढ़ी जाएगी जुमा अलविदा की नमाज

संवाद सहयोगी, कासगंज : जुमा अलविदा की नमाज नमाजी सामूहिक रूप से नहीं पढ़ सकेंगे। पूर्व के जुमों की तरह ही उन्हें घरों में रहकर नमाज अदा करनी होगी। जुमा अलविदा को लेकर मस्जिदों पर पुलिस तैनात रहेगी। कहीं सामूहिक रूप से नमाज न पढ़ी जाए, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

लॉकडाउन में पूजा स्थलों को बंद रखा गया है। सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थलों पर पूजा या इबादत करने की किसी को इजाजत नहीं है। रमजान माह में भी रोजेदारों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने और सामूहिक इफ्तयार करने की पाबंदी थी। मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका पालन भी किया। आज जुमा अलविदा है। पहली मर्तवा ऐसा होगा कि सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं कर सकेंगे। उन्हें अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करनी होगी। ऐहतियात के तौर पर जिलेभर में मस्जिदों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। मुस्लिम बस्तियों में लोग सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें, इसके लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

---------------------

सभी रोजेदार पूर्व के जुमे की तरह घरों में रहकर नमाज अदा करें, इफ्तयार करें। लॉकडाउन का पालन करें और शारीरिक दूरी बनाए रखें। आदेशों की अवहेलना करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। सुशील घुले, एसपी कासगंज।

chat bot
आपका साथी