बह रहा नीर, किसी को नही पीर

दरियावगंज(कासगंज) ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते सैकड़ों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:19 AM (IST)
बह रहा नीर, किसी को नही पीर
बह रहा नीर, किसी को नही पीर

दरियावगंज(कासगंज) : ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते सैकड़ों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। आम जनता भी इसको लेकर जागरूक नही है। खुली टोटियां से भी पानी की बर्बादी हो रही है।

ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे में लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई पानी की टंकी काफी वक्त से टूटी पड़ी है। इससे हर रोज सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। हनुमान मंदिर के निकट टूटी पड़ी टंकी को आज तक ग्राम पंचायत द्वारा सही नहीं कराया है। कस्बे में कई जगह अंडर ग्राउंड पाइप लाइन में लीकेज हो रही है सरस्वती शिशु मंदिर के निकट और बड़ौदा रोड, नई सब्जी मंडी सहित कई ऐसी जगह हैं जहां पानी की प्रतिदिन बर्बादी हो रही है। एक तरफ जल संचयन को लेकर सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की अनदेखी से पानी बर्बाद हो रहा है। कसबे के लोग भी टोंटियों को खुला छोड़ कर पानी की बर्बादी में सहभागी बन रहे हैं। अतुल भाष्कर, विवेक, पंकज एवं अमित आदि ने प्रशासन से पानी की बर्बादी पर रोक लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी