शहीद पार्क में लगाया जाए भरतपुर का लाल पत्थर

कासगंज संवाद सहयोगी सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्याें समीक्षा बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:21 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:21 AM (IST)
शहीद पार्क में लगाया जाए भरतपुर का लाल पत्थर
शहीद पार्क में लगाया जाए भरतपुर का लाल पत्थर

कासगंज, संवाद सहयोगी : सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्याें समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सड़क के निर्माण कार्याें एवं गड्ढा मुक्त कार्य को तेजी लाने एवं भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। वहीं, शहीद पार्क में भरतपुर का लाल पत्थर लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यदि कोई लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा बैठक में डीएम सीपी सिंह ने मार्गों के निर्माण कार्य एवं गड्ढामुक्त कार्य कराने में तेजी लाएं और गड्ढामुक्त हुए मार्गों की सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट परिसर में बन रहे शहीद पार्क का निर्माण पूर्ण भव्यता से किया जाए। एक माह के अंदर कार्य पूर्ण करें। पार्क में भरतपुर का लाल पत्थर लगाया जाए। इसमें शहीद स्तंभ लगाकर इसे हाईमास्ट से रोशन कराया जाए। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा जनता से कितनी शिकायतें प्राप्त हुईं और आपने कितनों का निस्तारण किया, इसकी रिपोर्ट प्रति सप्ताह उपलब्ध कराएं। लोगों की समस्या को गंभीरता से लेकर उनका समाधान करें। सरकारी कार्यालयों से विद्युत देयों के भुगतान की वसूली भी कराई जाए। डीएम ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसका लाभ किसानों तक पहुंचाएं। डीएम ने सभी निकायों के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि नियमित सफाई एवं फागिग कराई जाए। एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया जाए। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा. अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी सचिन यादव, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी