यूपी 100 में पीए सिस्टम नहीं कर रहे थे काम

मैस में खाने की गुणवत्ता पाई गई बेहतर एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 06:21 AM (IST)
यूपी 100 में पीए सिस्टम नहीं कर रहे थे काम
यूपी 100 में पीए सिस्टम नहीं कर रहे थे काम

जागरण संवाददाता, कासगंज: शुक्रवार को एसपी घुले सुशील चंद्र भानू ने पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया। परेड के उपरांत उन्होंने पुलिस लाइन के मैस, यूपी 100 वाहनों, जीडी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यूपी 100 में पीए सिस्टम सही काम न करने पर सही कराने के निर्देश दिए। मैस में खाने की गुणवत्ता सही पाए जाने पर इसे बनाए रखने को कहा।

नवागत पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्र भानू ने पुलिस लाइन पहुंच कर आयोजित परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मियों की नेमप्लेट पर पीएनओ नंबर न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और नंबर सहित प्लेट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मैस में बनाए गए खाने की गुणवत्ता जांची। बेहतर पाए जाने पर इसे बनाए रखने को कहा। यूपी 100 की गाडियों के निरीक्षण के दौरान कई वाहनों में पीए सिस्टम खराब थे। उन्हें सही कराने के निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस लाइन स्थित जीडी कार्यालय में जाकर कर्मचारियों के वापसी व रवानगी का समय चैक किया। निर्देश दिए के अवकाश पर जाने वाले कर्मियों की रवानगी 12 बजे के बाद एवं वापसी 12 बजे से पहले होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान सीओ लाइन और आरआई लाइन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी