बच्चों के हत्यारों की तलाश में लगाई पुलिस टीमें

जासं, गंजडुंडवारा: बहोरनपुर की घटना को लेकर पुलिस भले ही किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हो लेकिन हाथ-पैर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 12:03 AM (IST)
बच्चों के हत्यारों की तलाश में लगाई पुलिस टीमें
बच्चों के हत्यारों की तलाश में लगाई पुलिस टीमें

जासं, गंजडुंडवारा: बहोरनपुर की घटना को लेकर पुलिस भले ही किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हो लेकिन हाथ-पैर जरुर पटके। कई पहलुओं पर जांच करते पुलिस ने अपने निशाने पर अब अपराधियों को ले लिया है। कई संदिग्धों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। एसपी स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं। मामले के पर्दाफाश के लिए आधा दर्जन टीमें लगा दी है।

बहोरनपुर की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। ग्रामीणों का आक्रोश झेल चुकी पुलिस घटना को खोलने में लगी हुई है लेकिन अभी तक खुलासे का कोई सहारा भी नहीं मिला है। लगभग 15 संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद भी पुलिस को किसी तरह का इशारा नहीं मिल पाया। पटियाली के सीओ करमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रात भर लगभग दो दर्जन स्थानों पर दबिशें देकर संदिग्ध हिरासत में लिए। कई पहलुओं पर पूछताछ की। पुलिस की मुश्किल तो तब बढ़ गई जब पुलिस पूरे प्रयास के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई। अंतत: कई संदिग्धों को छोड़ना पड़ गया। मृतकों के परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की लेकिन परिजन न तो किसी से रंजिश बता रहे है और न किसी पर शक जाहिर कर रहे। इससे तय है कि इस घटना का खुलासा आसान नहीं है। कहीं भारी न पड़ जाए लापरवाही

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जिस तरह भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया, उससे तो यहीं स्पष्ट हो रहा था कि गांव बहोरनपुर में कुछ दिनों तक खाकी निगरानी जरुरी है। लेकिन बुधवार को मात्र दो पुलिसकर्मियों की औपचारिक तैनाती करने के बाद अन्य पुलिसकर्मी हटा दिए गए। ऐसे में पुलिस की यह अनदेखी भारी पड़ सकती है क्योंकि ग्रामीणों में पुलिस के प्रति अभी भी आक्रोश है। पुलिस क्या कर रही है, हमें नहीं मालूम

मृतक अमित के पिता रामपाल का कहना था कि पुलिस किसे पकड़ रही है और किसे छोड़ रही है। हमें इससे कोई मतलब नहीं। हमारे बेटे के हत्यारे पकड़े जाने चाहिए। पुलिस अब क्या कर रही है इसका हमें कुछ नहीं मालूम। खुलासे को बनाई गई योजना

घटना के खुलासे को योजना बनाई गई है। अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया गया है। जल्द ही पुलिस नतीजे पर पहुंचेगी और घटना का खुलासा हो जाएगा। -- कर्मवीर सिंह, सीओ पटियाली आईजी ने ली जानकारी

अलीगढ़ के आईजी संजीव गुप्ता ने कासगंज के एसपी पीयूष श्रीवास्तव से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है और अब तक की प्रगति भी पूछी है। आईजी ने निर्देश दिए है कि गंभीरता से इस घटना का खुलासा किया जाए।

chat bot
आपका साथी