गंगा की कटरी में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री

रविवार को गंजडुंडवारा पुलिस ने अवैध रुप से संचालित असलहा फैक्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 06:12 AM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 06:12 AM (IST)
गंगा की कटरी में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री
गंगा की कटरी में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री

कासगंज, जागरण संवाददाता : रविवार को गंजडुंडवारा पुलिस ने अवैध रुप से संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच बने एवं 20 अधबने तमंचे, कारतूस एवं तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गणेश चौहान को खबर मिली कि पुरानी गंगा की कटरी में शीशम के पेड़ के नीचे अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री संचालित हो रही है। इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मार दिया। जहां से पुलिस ने छह तमंचे 315 बोर बने, कारतूस एवं भारी मात्रा में अध बने 20 तमंचे बरामद किए हैं। सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने बताया पुलिस ने दो आरोपित मुनेश, अवधेश निवासी लोहरी रोड थाना राजा का रामपुर को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह, आरक्षी अशोक कुमार, शिवकुमार, सोनू, गौरव, रोहित सहित आदि शामिल थे।

----------------------

अवैध शराब सहित सात गिरफ्तार :

अलग-अलग स्थानों पर की गई छापामार कार्रवाई में पुलिस ने सात आरोपितों को सौ लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से सैकड़ों लीटर लहन को नष्ट किया गया है। थाना सहावर, सोरों, पटियाली एवं कासगंज पुलिस ने रविवार को चलाए अभियान में दम्मू निवासी नगला पटिया थाना सोरों, नंदराम निवासी निवासी बहादुर नगर सोरों, देवेंद्र, पप्पू निवासीगण नगला हीरा पटियाली, मुकेश निवासी सतरोई सहावर, कुंवर बहादुर निवासी ताजपुर सहावर, बनी सिंह निवासी कुंवरपुर सहवर के कब्जे से 100 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

chat bot
आपका साथी