लोकसभा चुनाव में खर्चे तय; गर्मी से राहत के लिए एसी आन किए तो 4,900 रुपये प्रतिदिन, घोड़ा से प्रचार करने पर खर्च होंगे इतने रुपये

Lok Sabha Election Campaigning News प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर निगरानी करने के लिए व्यय टीम गठित कर दी गई है जो शहर और देहात के अलावा काय्रक्रम स्थल का भ्रमण कर प्रचार प्रसार की सामग्रियों के खर्च की रकम नोट करेंगी। इसके बाद प्रत्याशी के व्यय रजिस्टर से मिलान किया जाएगा। प्रत्याशी को व्यय रजिस्टर में एक-एक पाई का हिसाब रखना अनिवार्य है।

By krishna sharma Edited By: Abhishek Saxena Publish:Mon, 18 Mar 2024 08:41 AM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2024 08:41 AM (IST)
लोकसभा चुनाव में खर्चे तय; गर्मी से राहत के लिए एसी आन किए तो 4,900 रुपये प्रतिदिन, घोड़ा से प्रचार करने पर खर्च होंगे इतने रुपये
घोड़ा से प्रचार करने पर 1,100 रुपये, चाय-समाेसा 10-10 रुपये में

HighLights

  • नामांकन से एक दिन पहले बैंक खाता खोलना जरूरी
  • लोकसभा के प्रत्याशी को व्यय रजिस्टर में खर्च को दर्ज करना है आवश्यक, मिलान भी करेंगे

जागरण संवाददाता, कागसंज। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आचार संहिता प्रभावी हो गई है। प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान सभी पांच विधानसभाक्षेत्रों में 90 लाख रुपये तक खर्च करने की अनुमति है।

जिलास्तरीय समिति ने सामग्री और अन्य वस्तुओं के दामों पर मुहर लगा दी है। इसमें चाय और समोसा 10-10 रुपये, काफी 15 रुपये है। प्रचार के दौरान नेताजी ने चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए घोड़ा दौड़ाया तो उनके चुनावी खाते में प्रतिदिन 1,100 रुपये जुड़ेगा। चुनावी गरमाहट में ठंड का अहसास लेने के लिए एयर कंडीशनर लगाए तो 4,900 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान करना होगा।

Read Also: Banke Bihari: रंगभरनी एकादशी पर उमड़ेंगे लाखाें भक्त, 19 की शाम से वृंदावन में वाहनों का प्रवेश बंद, बरसाना में आज भी रूट डायवर्जन

व्यय रजिस्टर में रखना होगा खर्च का विवरण

जिला रिटर्निंग अधिकारी सुधा वर्मा द्वारा एटा लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले प्रत्यााशियों को व्यय रजिस्टर प्रदान किया जाएगा। इसमें समस्त तरीके के आय और व्यय को दर्ज करना होगा।

Read Also: UP Politics: समाजवादी पार्टी को चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव ने छोड़ी सपा

यह जानना है जरूरी

लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन से एक दिन पहले बैंक खाता खोलना जरूरी है। यह स्वयं या निर्वाचन एजेंट के माध्यम से संयुक्त रूप से खोला जा सकता है। चुनाव संबंधित सभी लेन-देन इसी बैंक खाते से करना होग।

भोजन की थाली 65 रुपये

मठरी पांच रुपये, चाय 10 रुपये, समोसा 10, काफी 15 रुपये, नाश्ता 30 रुपये, पांच पूड़ी सब्जी 35, दूध 65 रुपये लीटर, भोजन 65 रुपये थाली, लड्डू रिफाइंड 260, देशी घी का लड्डू 490,पानी का टैंकर 600 रुपये तय है।

प्रति किलो:

नमक पैकेट 27, गेहूं का आटा 30, प्याज 30, चावल 35, चीनी 42, गुड़ 50, पकौड़ी 190 रुपये, चना दाल 85, मूंग 110 रुपये, मसूर 110 रुपये, उड़द 135, अरहर दाल 160 रुपये, चाय की पत्ती 300 जबकि वनस्पति घी 115, रिफाइंड 120, सरसों तेल 130 रुपये प्रति लीटर तय है।

प्रतिदिन की मजदूरी

मजदूर 440 रुपये, ढोल बजाने वाला ढोल सहित 550 रुपये, ड्राइवर हल्का वाहन 500 और भारी वाहन का ड्राइवर 800 रुपये जुड़ेगा।

साइकिल से प्रचार करने पर 400 रुपये, रिक्शा चालक सहित 600 रुपये, थ्री व्हीलर 800 रुपये, ई रिक्शा चालक सहित 800 रुपये

गर्मी से राहत को प्रतिदिन सीलिंग फैन 40 रुपये, कूलर (प्लास्टिक), 150 रुपये, एग्जास्ट फैन 35 रुपये प्रतिदिन की दर से जुड़ेगा।

लाउडस्पीकर बजा तो 3,800 रुपये प्रतिदिन

लाउडस्पीकर एम्प्लीफायर एवं माइक्रोफोन सहित 3,800 रुपये, मोबाइल डीजे बिना वाहन के 1,600 रुपये चुनावी खर्च में जुड़ेगा।

वाहनों के लिए इतने रुपये जुड़ेंगे खर्च में

जीप/टाटा/सूमो/बोलेरो 1,100-1,100 रुपये, बोलेरो एयर कंडीशनर/स्कार्पियो 1,200-1,200 रुपये, सफारी 1,500, सफारी एयर कंडीशनर 1,600 रुपये, इंडिगो कार 900 रुपये, होंडा सिटी 1,500 रुपये, इनोवा/टवेरा/जाइलो 1,750 रुपये, फार्च्यूनर/पजेरो/इंडीवर/एसयूवी 2,400 रुपये किराया प्रतिदिन की दर से घोषित किया गया है।

फूल माला पहने तो 20 रुपये, तोरण द्वार पर पांच हजार

फूलमाला 20 रुपये, चारपाई 25 रुपये, साधारण टायलेट 100 रुपये प्रति, ग्रीन टायलेट 150 रुपये, कुर्सी फाइबर 11 रुपये, कुर्सी वीआईपी 50 रुपये, सोफा सेट सेंटर टेबल सहित दो सीटर 600 रुपये, सोफा सेट सेंटर टेबल सहित तीन सीटर 750 रुपये, तोरण द्वार 2,100 रुपये प्रति, गेट पांच हजार और इरेक्शन आफ आर्च 4,300 रुपये रुपये घोषित है।

लोक सभा प्रत्याशियों को व्यय रजिस्टर प्रदान किए जाएंगे। उसके तीन हिस्से होंगे। सफेद पन्ने में दैनिक लेखा का रजिस्टर, गुलाबी पन्नों में नकद रजिस्टर और तीसरे पीले पन्ने में बैंक रजिस्टर के रुप में उपयोग करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी वस्तुओं के दाम तय कर दिए गए हैं। प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी की जाएगी। मनोज गुप्तासहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी