गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई धड़कनें

बैराजों से लगातार छोड़ा जा रहे पानी से गंगा उफान की ओर है। इससे गंगा किनारे बसे लोगों में दहशत है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 11:56 PM (IST)
गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई धड़कनें
गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई धड़कनें

जासं, कासगंज: बैराजों से लगातार छोड़ा जा रहे पानी से गंगा उफान की ओर है। फिलहाल गंगा तराई के ग्रामों के समीप तक पहुंच गई है। सोमवार को बैराजों से पानी का डिस्चार्ज बढ़ा तो मंगलवार को गंगा में उफान और भी बढ़ना तय माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर ¨सचाई विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन के साथ-साथ शासन भी गंगा पर नजर बनाए हुए है।

गंगा की लहरें पानी के दबाव से मचल कर उफन रही है और गांव की ओर बढ़ने को इशारा कर रही है। हर रोज पानी तेजी के साथ कछला गंगा नदी में बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी तेजी के साथ बरसात हो रही है। ऐसे में नहर और नदियों में पानी और बढ़ने की उम्मीद है। गंगा नदी तो धीमे-धीमे घाटों से गांव के रास्ते की तरफ चल रही है। सोमवार को तो बैराजों से पानी का डिस्चार्ज तीन बार किया गया। सोमवार सुबह 1.48 लाख क्यूसेक पानी नरौरा बैराज से तो शाम को इसी बैराज से 1.56 लाख क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया जो मध्यम बाढ़ का संकेत है। डेढ़ लाख क्यूसेक पानी से ऊपर नदी में पानी होना मध्यम बाढ़ की श्रेणी में आता है। मंगलवार को गंगा नदी में पानी और भी बढ़ेगा। इसको लेकर प्रशासन व ¨सचाई विभाग चिंतित है। वैसे तो अलर्ट जारी है। लेकिन तब भी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाई गई है। सतर्कता हर पल बरती जा रही है। गांव-गांव राजस्व टीमें

¨सचाई विभाग बाढ़ और बांधों पर नजर रख रहा है तो डीएम आरपी ¨सह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंच रही है। यहां ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। फिलहाल बताया जा रहा है कि अभी खतरे की आशंका नहीं है। ग्रामीणों की फसल अभी सुरक्षित है। कमजोर बांधों ने बढ़ाई ¨चता

जिले की सीमा में लगभग दो दर्जन बांध है। इनकी संख्या पटियाली तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक है। लेकिन पटियाली क्षेत्र में इस बार बांधों की मरम्मत नहीं हो सकी है। वैसे तो अमूनन हर वर्ष अगस्त माह में बाढ़ आती थी, लेकिन इस बार जुलाई में ही गंगा उफान पर है। ऐसे में कमजोर बांधों ने ¨चता बढ़ा दी है। पानी का बहाव तेज है

लहरा के ग्रामीण नंदू ने बताया कि पानी का बहाव गंगा में तेज है। धीमे-धीमे गंगा का पानी गांव की ओर बढ़ रहा है। यह खतरे की आशंका बढ़ा रहा है। ग्रामीण अभी से ¨चतित है। अभी कोई खतरा नहीं

गंगा नदी में पानी जरुर बढ़ रहा है लेकिन अभी कोई खतरा नहीं है। जिस हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा है। उसी तरह तेजी से पानी पास भी हो रहा है। कछला पुल पर गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया है।

-- कमलेश कुमार, अधिशासी अभियंता, ¨सचाई विभाग सोमवार का पानी डिस्चार्ज

सोमवार को सुबह हरिद्वार बैराज से 86 हजार, बिजनौर बैराज से 1.23 लाख व नरौरा बैराज से 1.47 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जबकि नरौरा बैराज से शाम को 1.56 लाख क्यूसेक पानी और भी छोड़ दिया गया। कछला पुल पर मीटर गेज 163.40 मीटर से बढ़कर 163.60 मीटर पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी