Kasganj News: स्मगलिंग से पहले ढाई करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी, आठ जिलों में फैला तस्करों का नेटवर्क

Kasganj News कासगंज पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ी है। गैंग में जिले के अलावा मथुरा और अलीगढ़ के भी सदस्य शामिल हैं। एसओजी और सदर पुलिस आठ जिलों में गैंग के सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पहली पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

By krishna sharmaEdited By: Publish:Sat, 01 Oct 2022 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2022 05:19 PM (IST)
Kasganj News: स्मगलिंग से पहले ढाई करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी, आठ जिलों में फैला तस्करों का नेटवर्क
Kasganj News: कासगंज पुलिस ने पकड़े मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के सदस्य

कासगंज, जागरण टीम। यूपी में नशे के सौदागरों का गैंग कासगंज पुलिस ने पकड़ा है। सरगना समेत गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें मथुरा और अलीगढ़ के आरोपित भी शामिल हैं। इनसे दो किलो पांच सौ अस्सी ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2.58 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपितों से पांच मोबाइल और 10,800 रुपये भी बरामद हुए हैं। गैंग का कासगंज सहित आसपास के आठ जिलों में नेटवर्क है। इसे तोड़ने के लिए उन जिलों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

मादक पदार्थों की तस्करी पर एसओजी हुई थी सक्रिय

पुलिस कार्यालय पर शनिवार को एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जिले में मादक पदार्थों की बिक्री का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। उन्होंने इसे लेकर एसओजी को सक्रिय किया। 

ये भी पढ़ें... Ankita Murder Case : हत्याकांड की जांच में जुटी एसआइटी की पांच टीमें, सामने आ रहा एक और रईसजादे का नाम

एसओजी प्रभारी अनूप कुमार भारतीय इस नेटवर्क तक पहुंच गए। उन्हें शनिवार को सुबह 10 बजे सूचना मिली की गैंग कुछ ही देर बाद बड़ी बड़ी डिलीवरी के लिए किसरोली रोड पर इकट्ठा हो रहा है। उन्होंने कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर को सक्रिय किया। एसओजी और कोतवाली सदर पुलिस ने किसरोली रोड पर घेराबंदी कर ली।

कासगंज पुलिस ने पकड़े लोग

रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस को कुछ लोग इकट्ठे नजर आए। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें एक प्लास्टिक के डिब्बे में ब्राउन कलर का पाउडर भरा था। विशेषज्ञों को बुलाकर इसकी जांच कराई गई तो उन्होंने इसे हेरोइन (स्मैक) बताया। पुलिस ने मौके पर मौजूद छह लोगों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास 10,800 रुपये और पांच मोबाइल भी मिले हैं।

कासगंज की सदर कोतवाली लाकर हुई पूछताछ

कोतवाली सदर लाकर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने अपने नाम अजीम उर्फ भूरा व मुहम्मद कासिम निवासीगण बड्डूनगर, मुजाहिद निवासी मुहल्ला नवाब, मीट मार्केट, पंकज शर्मा निवासी कृष्णानगर मथुरा, विमल व विकास निवासीगण नौरंगाबाद छावनी, गांधीपार्क, अलीगढ़ बताए। उन्होंने बताया कि गैंग का सरगना अजीम उर्फ भूरा है। वह कासगंज सहित आसपास के आठ जिलों में स्मैक की सप्लाई देते हैं। एसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.58 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें... Agra University: कुलपति का पद संभालते ही बोलीं प्रो आशू रानी, महिला हूं इसलिए गंदगी थोड़ी जल्दी नजर आती है

इन जिलों में है नेटवर्क

गैंग का नेटवर्क कासगंज के अलावा हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बदायूं, फर्रुखाबाद और बरेली में फैला है। एसपी के मुताबिक सरगना अजीम उर्फ भूरा ने बताया कि उनका मुख्य केंद्र बरेली है। वहीं से यह स्मैक उठाते हैं और उसे आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं। गैंग का नेटवर्क तोड़ने के लिए संबंधित जिलों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही अभी और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी