वाट्सएप पर होगी बुकिग, ऑनलाइन भुगतान करें

जागरण संवाददाता कासगंज ऑनलाइन गैस बुकिग के लिए अब भारत गैस के उपभोक्ताओं को बार-बार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 04:09 PM (IST)
वाट्सएप पर होगी बुकिग, ऑनलाइन भुगतान करें
वाट्सएप पर होगी बुकिग, ऑनलाइन भुगतान करें

जागरण संवाददाता, कासगंज : ऑनलाइन गैस बुकिग के लिए अब भारत गैस के उपभोक्ताओं को बार-बार फोन मिलाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। फोन बिजी जाने या कॉलिग में पैसे कट जाने की समस्या भी नहीं रहेगी। सिर्फ पंजीकृत नंबर से आपको एक मैसेज भेजना होगा।

लॉकडाउन में गैस कंपनियां उपभोक्ताओं की सहूलियत का ध्यान रख रही हैं। ऑनलाइन बुकिग पहले भी थी, लेकिन अक्सर एक ही वक्त में कई उपभोक्ताओं के नंबर मिलाने से बिजी रहता था। ऐसे में उपभोक्ता परेशान रहते थे। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा वाट्स एप नंबर जारी किया गया है। इस पर पंजीकृत नंबर से एचआई लिखकर भेजने मात्र से गैस बुक हो जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ता अगर ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो उसका विकल्प भी दिखेगा। सेल्स मैनेजर संजीव गौड़ ने कहा है इससे जिले के 1.40 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। एजेंसी संचालक देव प्रकाश लोधी उर्फ देवू भइया का कहना है कि ऐजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। --यह है नंबर--

1800224344

-----

लॉकडाउन में घर बैठे रसोई गैस बुकिग की सुविधा कंपनी ने मुहैया कराई है। इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी।

-श्रीप्रकाश मीणा, प्रादेशिक प्रबंधक, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन सलेमपुर।

chat bot
आपका साथी