उद्यमियों को ऋण देने में न बरतें ढिलाई : डीएम

जिलाधिकारी आरपी सिंह ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं, निराकरण का डीएम ने उद्यमियों को दिया आश्वासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 09:36 PM (IST)
उद्यमियों को ऋण देने में न बरतें ढिलाई : डीएम
उद्यमियों को ऋण देने में न बरतें ढिलाई : डीएम

जागरण संवाददाता, कासगंज: सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में उद्योग बंधु की बैठक हुई। जिलाधिकारी आरपी ¨सह ने उद्यमियों की समस्याओं को सुन उनके निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही बैंक अधिकारियों को उद्यमियों को ऋण प्राथमिकता के साथ ऋण देने के निर्देश दिए।

जिला उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी आरपी ¨सह ने बैंकों द्वारा उद्यमियों को ऋण वितरण में उदासीनता बरते जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैंकें ऋण वितरण के लिए सकारात्मक रूख अपनाएं। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में इस वर्ष बैंकों को प्रेषित 93 आवेदनों में 56 आवेदन बैंक स्तर पर लंबित हैं। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद योजना में जरी जरदौजी के लिए प्रेषित 72 आवेदनों में 63 ऋण आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित हैं। बैठक में उद्यमियों द्वारा इंडस्ट्रीयल एस्टेट कासगंज में भरपूर विद्युत आपूíत न होने, ट्रि¨पग होने एवं अधिक राशि का विद्युत बिल आने तथा बिल ठीक कराने के लिए विद्युत कर्मी द्वारा पैसा मांगे जाने की शिकायत पर डीएम आरपी ¨सह ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग को व्यवस्थाओं में सुधार करने एवं दोषी कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम योगेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, एसडीओ नरेश कुमार, गोपाल माहेश्वरी, गौरी शंकर शर्मा, बृजमोहन, मुकेश कुमार, शशिकांत सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी