प्रवासी मजदूरों और शौचालयों की कराएं फीडिग

जागरण संवाददाता कासगंज शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:07 AM (IST)
प्रवासी मजदूरों और शौचालयों की कराएं फीडिग
प्रवासी मजदूरों और शौचालयों की कराएं फीडिग

जागरण संवाददाता, कासगंज: शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम ने प्रवासी मजदूरों व शौचालयों की फीडिग तत्परता से करने एवं खराब हैंडपंपों को तीन दिन में दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएं।

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि जिन सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किन्हीं कारणों से अभी शुरू नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल शुरू कराएं और जिनका निर्माण कार्य जारी है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराएं तथा शत फीसद फीडिग कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र में जो हैंडपंप खराब हैं ग्राम प्रधान तीन दिन के अंदर उन्हें ठीक कराएं और जिनका रिबोर होना है, जलनिगम के माध्यम से जल्द रिबोर कराएं। जनपद में कहीं पर भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। मिशन स्कूल आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराए गए सभी निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। विद्यालयों के शौचालयों में मरम्मत कार्य होना है तो इसे शीघ्रता से पूरा कराया जाए। बैठक में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, डीपीआरओ शहनाज अंसारी, बीएसए अंजली अग्रवाल, जिला समन्वयक अनीस अहमद सहित सभी खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी