¨रद नदी में डूबा युवक, मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: शिवली कोतवाली क्षेत्र के गुरुगवां में अपनी बहन के घर आया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 05:54 PM (IST)
¨रद नदी में डूबा युवक, मौत
¨रद नदी में डूबा युवक, मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: शिवली कोतवाली क्षेत्र के गुरुगवां में अपनी बहन के घर आया बर्रा कानपुर नगर का एक युवक नहाते समय ¨रद नदी में डूब गया। गांव के ही साहसी युवकों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला। नदी से शव बाहर आते ही उसके परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ छानबीन शुरू की है।

मर्दनपुर थाना बर्रा कानपुर नगर निवासी सुभाष उर्फ छोटे (28) रविवार को अपनी बहन राज कुमारी के यहां शिवली कोतवाली क्षेत्र के गुरुगवां आया था। सोमवार को दोपहर में वह गांव के कुछ युवकों के साथ ¨रद नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। इस पर उसके साथ गए लोगों ने भागकर उसके रिश्तेदारों को सूचना दी। इस पर उसके बहनोई इंद्रपाल ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन इस बीच सुभाष पानी में डूब चुका था। वहां पहुंचे कुछ साहसी युवकों ने नदी में छलांग लगाकर उसकी तलाश शुरू की। देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद युवकों ने उसका शव नदी से बाहर निकाला। छोटे उर्फ सुभाष का शव नदी से बाहर आते ही उसकी बहन राज कुमारी सिर पटककर बिलखने लगी।। वहीं जानकारी पर वहां आई उसकी मां राजेश्वरी बेहाल हो गई जबकि उसके भाइयों सुनील, विमल व शनी के अलावा बिलई रनियां से आई उसकी दूसरी बहन सपना के बिलखने से कोहराम मच गया। शिवली कोतवाल एमपी ¨सह ने बताया कि मृतक के बहनोई की सूचना पर फौती दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। प्राथमिक जांच में ¨रद नदी मे नहाते समय डूबने से युवक की मौत होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व छानबीन के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी