सुस्त चाल के कारण केंद्रों में अटकी गेहूं खरीद

संवाद सूत्र, रूरा: रूरा मंडी समिति में चल रहे सरकारी गेहू खरीद केंद्र में तीन दिनों में दो किसानों स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 06:09 AM (IST)
सुस्त चाल के कारण केंद्रों में अटकी गेहूं खरीद
सुस्त चाल के कारण केंद्रों में अटकी गेहूं खरीद

संवाद सूत्र, रूरा: रूरा मंडी समिति में चल रहे सरकारी गेहू खरीद केंद्र में तीन दिनों में दो किसानों से मात्र 30 क्विंटल की खरीद कराई जा सकी है। जबकि इसी परिसर के दूसरे खरीद केंद्र बोहनी तक नहीं कर सके हैं। इस विकट परिस्थिति से किसान भी काफी परेशान हैं। उनको मौसम के उतार चढ़ाव का भय भी काफी सता रहा है।

शुरुआती दौर में किसानों की सुस्त चाल से केंद्र संचालक परेशान हैं। किसान मंडी समिति में पीसीएफ व एनसीसीएफ के दो सरकारी गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। एनसीसीएफ तौल केंद्र में किसानों के न आने से सन्नाटा पसरा हुआ है। हालात यह हैं कि चार दिन बाद भी गेहू के दाने की बोहनी नहीं हुई है। मंडी समिति सचिव सुधीर सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में खेतों पर गेहू की कटाई का काम जोरों से चल रहा है। बहुत कम किसानों ने मड़ाई कार्य पूरा किया है, जिससे गेहूं की आवक कम हो रही है। मौसम ठीक रहा तो दो चार दिनों में तेजी से मड़ाई का काम पूरा कर किसान गेहूं की तौल कराने के लिए आने लगेंगे।

chat bot
आपका साथी