इनामी समेत दो शातिर गिरफ्तार, जेवर-बाइक बरामद

अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कानपुर से इनामी बदमाश पर मुंबई में हत्यायुक्त डकैती का भी आरोप पूर्व में पकड़े गए बदमाशों के हैं साथी गैंगस्टर की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:23 AM (IST)
इनामी समेत दो शातिर गिरफ्तार, जेवर-बाइक बरामद
इनामी समेत दो शातिर गिरफ्तार, जेवर-बाइक बरामद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पुखरायां कुंदनपुर और अकबरपुर में सूने घरों से नकदी-जेवर पार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के इनामी समेत दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनसे लाखों रुपये के आभूषण बरामद हुए। कोड़ा जहानाबाद और फतेहपुर निवासी इनामी बदमाश मुंबई के सांताक्रूज में हत्यायुक्त डकैती का भी आरोपित है।

जिले में पिछले माह सूने सात घरों को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों की नकदी व जेवर पार कर दिए थे। पुलिस को अंतरराज्यीय गिरोह के वारदात करने की जानकारी मिली। इस पर 15 अक्टूबर को पुलिस ने पुखरायां में पटेल चौक के पास से शुक्लागंज, आजाद नगर, थाना गंगाघाट, उन्नाव निवासी गैंग के सरगना राकेश कुशवाहा उर्फ छोटे उर्फ केशा व भाई शुभम कुशवाहा समेत चार बदमाशों व एक सुनार को गिरफ्तार किया था। इनके पास से चोरी के तीन लाख रुपये के जेवर बरामद हुए थे। पुलिस को गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश थी। शनिवार को स्वाट टीम व अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर कोड़ा जहानाबाद जिला फतेहपुर निवासी कयूम अहमद व उसके साथी पुराना निबियाखेड़ा सजेती कानपुर नगर निवासी आरिफ उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर लिया। कयूम को कानपुर नगर पुलिस लूट व डकैती के मामलों में तलाश कर रही थी। एसपी कानपुर नगर ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उस पर कानपुर नगर, फतेहपुर, मुंबई, उन्नाव व कानपुर देहात में कुल 21 मुकदमें दर्ज हैं। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पुखरायां व अकबरपुर कोतवाली के कुंदनपुर में चोरी की घटना कबूल की है। सांताक्रूज, मुंबई में वर्ष 2007 में हुई हत्यायुक्त डकैती में कयूम आरोपित है। चोरी किए गए करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर संग चुराई गई फर्जी आरटीओ पंजीयन नंबर प्लेट लगी बाइक, दो तमंचा व चार कारतूस मिले हैं। आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी