Move to Jagran APP

अतीक के गिरोह और शाइस्‍ता की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाखिल किया आरोप पत्र

जबरन वसूली धोखाधड़ी जालसाजी और संपत्ति के अवैध अधिग्रहण से संबंधित आपराधिक मामलों की जांच के लिए अतीक और अन्य के विरुद्ध दर्ज सीबीआइ की एफआईआर के आधार पर ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी। ईडी की जांच में सामने आया है कि अतीक और शाइस्ता मनी लांड्रिंग के अलावा हत्या जबरन वसूली धोखाधड़ी जालसाजी जमीन हड़पने और इस तरह के कई अपराधों में लिप्त थे।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 16 May 2024 08:02 AM (IST)
Hero Image
माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के विरुद्ध करोड़ों रुपए की उगाही से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। ईडी के अनुसार, लखनऊ में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत ने मंगलवार को अभियोजन शिकायत (पीसी) पर संज्ञान लिया है।

जांच एजेंसी की इस कार्रवाई के बाद शाइस्ता व अतीक के गिरोह की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। ईडी की जांच में सामने आया है कि शाइस्ता जबरन वसूली गिरोह में सक्रिय थी। पिछले वर्ष अप्रैल में प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में अतीक और उनके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह फरार है।

CBI की एफआईआर के आधार प ईडी ने शुरू की थी जांच   

जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी और संपत्ति के अवैध अधिग्रहण से संबंधित आपराधिक मामलों की जांच के लिए अतीक और अन्य के विरुद्ध दर्ज सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी। ईडी की जांच में सामने आया है कि अतीक और शाइस्ता मनी लांड्रिंग के अलावा हत्या, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी, जमीन हड़पने और इस तरह के कई अपराधों में लिप्त थे।

ईडी की जांच में सामने आई ये बातें

इन मामलों में अतीक के गिरोह के विरुद्ध विभिन्न पुलिस थानों में कई एफआईआर भी दर्ज हैं। ईडी की जांच में पता चला है कि अतीक, उसके सहयोगियों, पारिवार के सदस्यों ने मिलकर विभिन्न अपराधों के जरिये अर्जित धन से कई संपत्तियां खरीदी थी। इन संपत्तियों को अतीक के गिरोह ने दूसरों के नाम पर खरीदा था। ईडी ने 13 दिसंबर 2021 में अतीक व शाइस्ता की 8.14 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी, जिसमें शाइस्ता के नाम पर पंजीकृत प्रयागराज के फूलपुर की एक जमीन और 1.50 करोड़ रुपये शामिल थे।

ईडी ने अप्रैल और जून 2023 में अतीक के सहयोगियों से जुड़े 27 ठिकानों की तलाशी भी ली थी। इस दौरान 1.15 करोड़ रुपये नकद, छह करोड़ रुपये मूल्य का सोना व आभूषण और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे। ईडी अतीक के 10 बैंक खातों और शाइस्ता के एक बैंक खाते में जमा 1.28 करोड़ रुपये की भी पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: Mafia Atiq Ahmed: माफिया अतीक के गनर ने किया बड़ा खुलासा, पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: दहेज के झूठे आरोपों पर इलाहाबाद HC का बड़ा आदेश, दूल्हा-दुल्हन को शादी में मिलने वाले उपहारों की बनानी चाहिए लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।