जन-गण-मन के साथ शान से फहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: जिले में बुधवार को 72वें स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 07:06 PM (IST)
जन-गण-मन के साथ शान से फहराया तिरंगा
जन-गण-मन के साथ शान से फहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: जिले में बुधवार को 72वें स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सरकारी भवनों में ध्वजारोहण के साथ गोष्ठियों में शहीदों के बलिदान को यादकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

माती स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रभारी जिला जज महेंद्र कुमार आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एडीजे बाबू प्रसाद, अचल सचदेवा, ब्रजभूषण यादव, अखिलेश पाठक, अजय कुमार शाही व सीजेएम विवेकानंद विश्वकर्मा सहित तमाम न्यायिक अधिकारी तथा संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ कटियार, मंत्री शशि भूषण ¨सह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र मिश्रा व मंत्री मुलायम ¨सह, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप ¨सह, जिला शासकीय अधिवक्ता राजू पोरवाल, एडीजीसी प्रदीप पांडेय के अलावा आदि मौजूद रहे। डीएम राकेश कुमार ¨सह ने कलेक्ट्रेट भवन में ध्वजारोहरण किया। इस मौके पर डीएम ने स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों को शाल भेंटकर सम्मानित किया। जवाहर नवोदय स्कूल के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम न्यायिक, मुख्य कोषाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार शुक्ला ने किया। सीडीओ केदारनाथ ¨सह ने विकास भवन में ध्वजारोहण किया। जिला कारागार के अधीक्षक अरुण प्रताप ¨सह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जेल अफसरों व बंदियों ने लयबद्ध होकर राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम में जेलर कुश कुमार ¨सह,डिप्टी जेलर रणंजय ¨सह व राजेश कुमार राय आदि मौजूद रहे। माती स्टेडियम में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया गया।

तहसीलों व नगर पंचायतों में हुआ ध्वजारोहण

अकबरपुर तहसील में एसडीएम एके ¨सह, मैथा में राम शिरोमणि ¨सह, रसूलाबाद में, डेरापुर में विजेता, सिकंदरा में दीपाली कौशिक व भोगनीपुर में राजीव राज ने ध्वजा रोहण किया। नगर पंचायत अकबरपुर में अध्यक्ष ज्योत्सना कटियार ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अधिषाशी अधिकारी देवहुति पांडेय , राजेश कुमार व सभासद गण मौजूद रहे। इसी तरह नगर पालिका परिषद पुखरायां में अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने ध्वजारोहण किया, जबकि झींझक में अध्यक्ष सरोजनी ने राष्ट्रध्वज फहराया। दोनों जगह ईओ राम अचल कुरील मौजूद रहे। नगर पंचायत रूरा में रमा देवी ने शिवली में अवधेश शुक्ला ने व रसूलाबाद में राजरानी ने ध्वजा रोहण किया। सिकंदरा में मुन्नी बेगम ने,अमरौधा में प्रियंका गौतम तथा डेरापुर में अंसार अली ने ध्वजारोहण किया।

सेनानी का किया सम्मान

संदलपुर ब्लाक के पल्हनापुर गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुराज सिह के आवास पर पहुचकर झीझक ब्लाक प्रमुख के पति विपिन कुमार शर्मा व पूर्व जिलापंचायत सदस्य शैलेन्द्र पांडेय ने सेनानी को शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर सेनानी के पुत्र बीडी सिह व पौत्र शैलेन्द्र ¨सह भी मौजूद रहे।

जेल से बंदी हुआ रिहा

सजा पूरी होने के बाद भी जुर्माना अदा न होने से अतिरिक्त सजा काट रहे सिद्धदोष बंदी सुनील कुमार पुत्र महेंद्र प्रताप ¨सह निवासी टिकरिया थाना बिल्हौर कानपुर नगर को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल से रिहा कर दिया गया। जेल अधीक्षक एके ¨सह ने बताया कि ने बताया कि लायंस क्लब के सुरेश चंद्र बाजपेई ने जुर्माने की राशि पांच हजार रुपये जमा कराई। इसके बाद उक्त आरोपित को जेल से रिहा किया गया।

chat bot
आपका साथी