मालगाड़ी की बोगी का टूटा गेट प्लेटफार्म से टकराया

संवाद सहयोगी झींझक दिल्ली हावड़ा रूट पर झींझक स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी की 21 ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:40 PM (IST)
मालगाड़ी की बोगी का टूटा गेट प्लेटफार्म से टकराया
मालगाड़ी की बोगी का टूटा गेट प्लेटफार्म से टकराया

संवाद सहयोगी, झींझक : दिल्ली हावड़ा रूट पर झींझक स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी की 21 बोगी का गेट टूटकर लटक गया। प्लेटफार्म से टकराता देख स्टेशन मास्टर की सूचना पर ट्रेन को रोका गया। गेट मरम्मत के बाद मालगाड़ी को 21 मिनट बाद रवाना किया गया।

सोमवार सुबह कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही एचटीपीपी मालगाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी। 9:20 मिनट पर ट्रेन जैसे ही अंबियापुर स्टेशन के पास पहुंची तो स्टेशन मास्टर अंबियापुर शिवप्रताप सिंह ने ट्रेन के ब्रेकवान की 21वीं बोगी का गेट खुलकर नीचे की तरफ लटकता देखा। उन्होंने सूचना स्टेशन अधीक्षक झींझक वेद प्रकाश को दी। उन्होंने मालगाड़ी को 9:25 बजे झींझक रेलवे स्टेशन पर रोक लिया। ट्रेन की बोगी के खुले गेट को बंद कराने के बाद 9:46 बजे ट्रेन का रवाना किया जा सका। स्टेशन अधीक्षक झींझक वेद प्रकाश ने बताया कि मालगाड़ी की बोगी में गेट लटकने की सूचना पर रोका गया था। गेट को सही कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी