मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर नदी में डूबा

संवाद सूत्र, रूरा: सिमरामऊ गांव स्थिति ¨रद नदी पुल के पास गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाना क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:15 PM (IST)
मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर नदी में डूबा
मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर नदी में डूबा

संवाद सूत्र, रूरा: सिमरामऊ गांव स्थिति ¨रद नदी पुल के पास गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाना के यहां रह रहे किशोर की नदी में डूबने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर एसडीएम रसूलाबाद व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नदी में किशोर की तलाश कराई लेकिन देर शाम तक उसको खोजा नहीं जा सका।

सिमरामऊ गांव स्थित विद्यालय परिसर में चार दिन पूर्व गांव के कुछ लोगों ने गणेश प्रतिमा की स्थापना कराई थी। जिसका सोमवार को विसर्जन सिमरामऊ ¨रद नदी पुल के पास जयकारों और गजो बाजों के साथ हो रहा था। जिसमें मुरलीपुर गांव निवासी नाना शिवकरन ¨सह व नानी उर्मिला ¨सह के यहां रह रहा नाती प्रशांत ¨सह(11) पुत्र शिशुपाल निवासी महेरा रसूलाबाद भी गया था। मूर्ति विसर्जन के बाद ग्रामीणों की भीड़ ¨रद नदी में नहा रही थी। इसी दौरान किशोर गहरे पानी में चला गया। तभी साथ के बच्चों ने मदद के लिए लोगों को चीख कर पुकार की लेकिन तेज ध्वनि में बज रहे गाजे बाजे में जब तक लोग समझ पाते तब तक वह पानी में डूब गया। मामले की जानकारी पर पहले गांव के लोग नदी में घुसकर खोजबीन करते रहे लेकिन जानकारी न मिल पाई।बाद में प्रधान पुत्र सुशील ¨सह गौर ने एसडीएम रसूलाबाद परवेज अहमद, तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री व थाना पुलिस के साथ 100 नंबर पुलिस को सूचना दी। किशोर डूबने की जानकारी पर आनन फानन में आये अधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन कराई लेकिन अंधेरा होने तक किशोर बरामद नहीं हो सका था। एसओ भूपेंद्र राठी ने बताया कि मौके पर एसआई केपी ¨सह को मौके पर भेजकर किशोर की तलाश कराने के साथ गोताखोरों को बुलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी