संक्रमित मरीज का फर्जी पता होने से टीम हुई परेशान

संवाद सूत्र रूरा कोविड जांच में पॉजिटिव आए युवक के फर्जी पता दर्शाए जाने पर जांच करने ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:14 PM (IST)
संक्रमित मरीज का फर्जी पता होने से टीम हुई परेशान
संक्रमित मरीज का फर्जी पता होने से टीम हुई परेशान

संवाद सूत्र, रूरा : कोविड जांच में पॉजिटिव आए युवक के फर्जी पता दर्शाए जाने पर जांच करने गई स्वास्थ्य टीम घंटों तक खाक छानती रही। मोबाइल पर बात करने के दौरान टीम ने सख्ती बरती तो उसने डेरापुर ब्लॉक का गांव बताया, जिस पर टीम राहत महसूस की और अधिकारियों को जानकारी दी।

रविवार को जिला अस्पताल में कोविड जांच कराने गए एक युवक ने अपना पता अकबरपुर ब्लॉक के भटौली गांव का दर्ज कराया था। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने आने पर बुधवार की दोपहर को युवक के संपर्क में आये लोगों की जांच के लिए रैपिड रेस्पांस टीम के डॉ. सतीश के अलावा धीरेंद्र शुक्ला, मधुकर पाल व अन्य लोग दर्ज पते पर गए तो वहां पर उस नाम का युवक मिला ही टीम के लोगों ने उसके फोन पर संपर्क किया तो युवक उसी जगह रहने की फर्जी सूचना देकर टीम को गुमराह करने लगा। टीम काफी देर तक वहीं परेशान होकर पता करती रही। आखिरी में फोन पर उसे पुलिस शिकायत की धमकी दी गई तो उसने सही पता डेरापुर ब्लॉक के महाराजपुर गांव बताया। डॉक्टर ने बताया कि अब संबंधित ब्लॉक की टीम जांच के लिए जाएगी, उन्होंने लोगों को आगाह की सही पता दर्ज कराएं, जिससे ऐसी विपदा के समय सभी की समुचित जांच हो व स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके।

chat bot
आपका साथी