स्वाट टीम ने कार में पकड़ा 14 लाख रुपया

संवाद सूत्र रनियां (कानपुर देहात) अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में रनियां चौकी के समीप इटावा-

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 09:38 PM (IST)
स्वाट टीम ने कार में पकड़ा 14 लाख रुपया
स्वाट टीम ने कार में पकड़ा 14 लाख रुपया

संवाद सूत्र, रनियां (कानपुर देहात): अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में रनियां चौकी के समीप इटावा-कानपुर हाईवे पर स्वाट टीम ने एक कार को रोक लिया। उसमें 14 लाख तीन हजार 90 रुपये मिले हैं। जानकारी पर सहायक आयकर आयुक्त, एसडीएम अकबरपुर व सीओ ने पहुंच कर पूछताछ की। व्यापारियों ने फैक्ट्री से मॉल खरीदने जाने की बात कही अलबत्ता रुपये संबंधित कोई अभिलेख वह शाम तक नहीं दिखा सके।

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अफसर सतर्क हो गए हैं। सोमवार दोपहर स्वाट टीम प्रभारी मनोज रघुवंशी को मुखबिर के जरिए कार सवारों द्वारा काफी रुपये लेकर रनियां की ओर जाने की सूचना मिली। एसओजी प्रभारी ने औरैया की ओर जा रही एक कार को रनियां चौकी के पास रोक लिया। तलाशी में कार से एक झोले में रखी नकदी बरामद हुई। एसओजी प्रभारी ने कार सवार लालपुर सरैया मैथा निवासी प्रमोद सिंह व उसके साथी अवशेष कुमार को हिरासत में ले लिया। उन्होंने सीओ अर्पित कपूर को सूचना दी। सीओ एसडीएम अकबरपुर आनंद कुमार सिंह को लेकर मौके पर पहुंचे। एसडीएम की सूचना पर थोड़ी देर में सहायक आयकर आयुक्त डॉ. विजय सिंह भी पहुंच गए। अफसरों ने कार में मिले रुपयों की गिनती कराई तो रकम 14 लाख 3 हजार 90 रुपये निकली। सहायक आयकर आयुक्त को हिरासत में लिए गए प्रमोद व अवशेष ने बताया कि वह चूनी चोकर का व्यापार करते हैं। फैक्ट्री से नकद चूनी चोकर की खेप खरीदते हैं। फिर थोक व्यापारियों को बिक्री कर देते हैं। सोमवार को रुपये लेकर वह चूनी चोकर खरीदने निकले थे। इसी बीच स्वाट टीम ने उनकी कार रोक ली और चौकी ले आए। सहायक आयुक्त ने बताया कि पकड़ी गई नकदी के अभिलेख व्यापारी नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने आयकर मामला देखने वाले वकील के बारे में बताया है। व्यापारियों के आयकर दाखिला देख रहे वकील को बुलवाया गया है। इसके बाद तस्वीर साफ होगी। सीओ ने बताया कि फिलहाल व्यापारियों को हिरासत में रखा गया है। अभिलेख न दिखा पाने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी है, पकड़ी गई नकदी जब्त की जाएगी।

chat bot
आपका साथी