अतिक्रमण पर चला डंडा, मैदान साफ

संवाद सूत्र, मुंगीसापुर: हाईवे प्रशासन द्वारा बीते दिनों दी गई मोहलत के बाद भी कब्जा खाली न कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 06:52 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला डंडा, मैदान साफ
अतिक्रमण पर चला डंडा, मैदान साफ

संवाद सूत्र, मुंगीसापुर: हाईवे प्रशासन द्वारा बीते दिनों दी गई मोहलत के बाद भी कब्जा खाली न करने वालों पर निर्माण दाई संस्था का बुलडोजर गरजा। जिसके बाद आनन-फानन में कब्जेदारों ने अपना सामान उठाना शुरू कर दिया। निर्माणदायी कंपनी इंचार्ज के कड़े रुख को देख कर कब्जा धारियों में हड़कंप मचा रहा।

हाईवे की अनुरक्षण की जिम्मेदारी संभाले निर्माण दाई संस्था द्वारा यातायात को सुगम व दुर्घटना रहित बनाने के उद्देश्य से सर्विस लेनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत बीते 21 दिसंबर को हाईवे प्रशासन के साथ टोल डीजीएम मनोज शर्मा व उपजिला अधिकारी दीपाली कौशिक ने कब्जा धारियों द्वारा गुहार लगाने पर 25 दिसंबर तक का समय दिया था। ¨कतु हाईवे के भडपुरा मोड़ के पास थारू समाज के कब्जा धारियों ने जगह को कब्जा मुक्त नहीं किया था। जिस पर गुरुवार को जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे निर्माण दाई संस्था के इंचार्ज जेजे ¨सह को देख उनमें अफरातफरी मच गई। कब्जा धारियों ने आनन-फानन में अपना सामान उठाया इसके बाद जेसीबी मशीन से सभी कब्जों को गिरा दिया गया। मेंटेनेंस इंचार्ज जेजे ¨सह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ जल्द ही सर्विस लेनों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी