मां-बेटे के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण की रिपोर्ट

संवाद सहयोगी भोगनीपुर बरौर थाना क्षेत्र के मकरंदापुर गांव में शुक्रवार को हुई एक युव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:09 AM (IST)
मां-बेटे के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण की रिपोर्ट
मां-बेटे के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण की रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : बरौर थाना क्षेत्र के मकरंदापुर गांव में शुक्रवार को हुई एक युवती के मौत के मामले में बुधवार को मां-बेटा के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मकरंदापुर गांव निवासी अनिल कश्यप ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री प्रभा कश्यप की शादी एक वर्ष पूर्व जवाहर नगर घाटमपुर कानपुर नगर निवासी सौरभ उर्फ शालू कश्यप के साथ तय की थी। सौरभ व उसकी मां ममता कश्यप के दहेज में अधिक मांग करने पर शादी के रिश्ते की बात खत्म हो गई थी। तब उसने अपनी पुत्री की रिश्ता चौबेपुर थाना क्षेत्र के तातियागंज निवासी दीपक पुत्र स्व. कैलाश के साथ तय करते हुए शादी की तिथि आगामी 19 अप्रैल को निश्चित की थी। इसकी जानकारी पर 12 अप्रैल की दोपहर घाटमपुर से सौरभ व उसकी मां मकरंदापुर गांव आए तथा शादी का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर सौरभ उर्फ शालू व उसकी मां ममता दरवाजे पर झगड़ा करने लगे तथा प्रभा की शादी न करने देने की धमकी देने लगे। इसी बात से दुखी होकर पुत्री प्रभा ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। बरौर थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह ने बताया कि मकरंदापुर के अनिल कश्यप की तहरीर पर जवाहर नगर घाटमपुर के सौरभ उर्फ शालू व उसकी मां ममता के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी