फूलेश्वर इंटर कॉलेज टीम ने जीती फाइनल बॉलीवॉल प्रतियोगिता

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा पूज्य भाउराव देवरस महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय बॉलीवॉल प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 08:08 PM (IST)
फूलेश्वर इंटर कॉलेज टीम ने जीती फाइनल बॉलीवॉल प्रतियोगिता
फूलेश्वर इंटर कॉलेज टीम ने जीती फाइनल बॉलीवॉल प्रतियोगिता

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : पूज्य भाउराव देवरस महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। क्षेत्र के इंटर कॉलेजों की चार टीमों ने भाग लिया। पहले मैच में फूलेश्वर महादेव इंटर कॉलेज की टीम ने बाजी मारी।

मंगलवार को महाविद्यालय चेयरमैन राघवेंद्र सिंह ने महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में बीएसकेडी इंटर कॉलेज सरवनखेड़ा, सैनिक शिक्षा निकेतन सरवनखेड़ा, फूलेश्वर महादेव इंटर कॉलेज ररुआ व ओम शिक्षण संस्थान भरतपुर पियासी की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसकेडी इंटर कॉलेज प्रबंधक राजकिशोर सिंह परिहार ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप जलाकर की। प्रथम प्रतियोगिता फूलेश्वर महादेव इंटर कॉलेज ररुआ व ओमप्रकाश शिक्षण संस्थान भरतपुर पियासी के बीच खेला गया, जिसमें फूलेश्वर महादेव कालेज टीम 20-7 से विजयी रही। दूसरा मैच बीएसकेडी इंटर कॉलेज सरवनखेड़ा व सैनिक शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सरवनखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें सैनिक शिक्षा निकेतन टीम 20-16 से विजयी रही। फाइनल प्रतियोगिता फूलेश्वर महादेव टीम व सैनिक शिक्षा निकेतन टीम के बीच हुआ जिसमें फूलेश्वर महादेव कॉलेज ने बाजी मारी। महाविद्यालय चेयरमैन राघवेंद्र सिंह चौहान ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अरविद तिवारी, रणवीर सिंह, संजय मिश्रा, प्राचार्य डॉ. असफर खान, लक्ष्मीपति पाठक, सुनील, नम्रता मिश्रा, हरिओम तिवारी, मनीष यादव, प्रदीप, आलोक, भारती, शिवम, शिवशंकर, महेंद्र, रामनारायन, रज्जन, रमेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी