टूंडला जाने वाली मेमू को मिला पतरा हाल्ट में ठहराव

संवाद सूत्र, रूरा: मंगलवार से पतरा हाल्ट में एक और मेमू पैसेंजर को ठहराव मिल गया। भाजपा स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:18 PM (IST)
टूंडला जाने वाली मेमू को मिला पतरा हाल्ट में ठहराव
टूंडला जाने वाली मेमू को मिला पतरा हाल्ट में ठहराव

संवाद सूत्र, रूरा: मंगलवार से पतरा हाल्ट में एक और मेमू पैसेंजर को ठहराव मिल गया। भाजपा सांसद व रेल अधिकारियो ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान समारोह में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई।

रोशनमऊ गाँव के पास स्थित पतरा हाल्ट का निर्माण वर्ष 2012 में हुआ था। तब से सुबह कानपुर को जाने और रात में कानपुर से आने वाली मेमू पैसेंजर का ठहराव मिल रहा था। दोपहर को कोई ट्रेन कानपुर जाने व आने के लिए न होने से हाल्ट के आसपास रहने वाले गांव के यात्रियों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही थी। दोपहर की ट्रेन के ठहराव की मांग पिछले काफी समय से चल रही थी। भाजपा सांसद देवेंद्र ¨सह भोले के प्रयास से दोपहर को टूंडला की और जाने वाली मेमू संख्या 64587 का ठहराव होने लगा। मंगलवार दोपहर 3:15 बजे ट्रेन आकर हाल्ट पर रुकी। इस दौरान भाजपा सांसद, स्टेशन डायरेक्टर कानपुर जितेंद्र त्रिपाठी, एसडीएम मैथा राम शिरोमणि व रवि शुक्ला ने झंडी दिखाते हुए ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया। दोपहर को मेमू ट्रेन का ठहराव मिलते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे। भाजपा सांसद को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित समारोह में सांसद ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए लोगो को जागरूक किया और गांव से हाल्ट तक सड़क बनवाने व हाल्ट में प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के साथ अप व डाउन प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए टीन शेड लगवाकर बैठने के लिए कुर्सी डलवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान डीएसटीई अनिल कुमार, एईएन आशीष वर्मा, एसएनटी सूर्य प्रताप, रजोल शुक्ला, ब्रजेन्द्र ¨सह, सुनील शर्मा, प्रधान अनिल ¨सह गौरसहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी