रूरा सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने को राज्यमंत्री ने सचिव को भेजा पत्र

राज्यमंत्री ने सचिव को भेजा पत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 08:24 PM (IST)
रूरा सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने को राज्यमंत्री ने सचिव को भेजा पत्र
रूरा सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने को राज्यमंत्री ने सचिव को भेजा पत्र

रूरा सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने को राज्यमंत्री ने सचिव को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रूरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था, लेकिन दो वर्ष बाद भी वहां स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। आमजन की समस्या को देखते हुए महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला न अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी के रूप में उच्चीकृत किया गया था। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की आस जगी थी, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं हो सकी। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सामान्य बीमारी में भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण दो वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुका है, लेकिन संसाधन नहीं बढ़ाए गए हैं। इससे यहां पर सुविधा का इजाफा करना जरूरी है जिससे जनता को लाभ मिले।

chat bot
आपका साथी